आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार ऑन स्पॉट निर्गत किया गया दुकान का लाइसेंस वृद्धा सोनिया देवी को तत्काल दिया भीमराव अंबेडकर आवास योजना का लाभ धनबाद नगर निगम एवं 5 प्रखंडों में शिविरों का आयोजन




_कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी, प्राप्त किये गए आवेदन_

*योग्य लाभुकों को मिली पेंशन की ऑन स्पॉट स्वीकृति, मिनटों में बने राशन कार्ड*

*शिकायतों का हुआ त्वरित निपटारा*

_कंबल, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, धोती साड़ी वितरण, स्वास्थ्य जांच, कोविड वैक्सीन कैम्प, मुख्यमंत्री रोज़गार सृजन योजना के तहत लोन सहित विभिन्न आवेदन निष्पादित_

16 नवंबर से 28 दिसंबर 2021 की अवधि के दौरान जिले के सभी पंचायतों में “आपके अधिकार- आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है।

21 दिसंबर को जिले के 5 प्रखंडों के 6 पंचायतों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। साथ ही धनबाद नगर निगम में वार्ड स्तरीय शिविर आयोजित की गई। जहां राज्य सरकार की सभी लोक कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी देने, उनसे आवेदन प्राप्त करने एवं शिकायतों के त्वरित निष्पादन के उद्देश्य से सभी संबंधित विभागों द्वारा स्टॉल लगाया गया।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के अलावा बलियापुर प्रखंड के सिंदूरपुर पंचायत मे जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निरसा प्रखंड के सासनबेड़िया पंचायत मे जिला परिवहन पदाधिकारी, तोपचांची प्रखंड के प्रधानखंता पंचायत मे निदेशक डीआरडीए एवं बाघमारा प्रखंड के हाथुडीह पंचायत मे जिला योजना पदाधिकारी की उपस्थिति में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया।

*लाभुकों के अनुभव*

गोविंदपुर पश्चिम के अनुज कुमार बर्मन एवं नीरज कुमार रवानी को उनके राशन दुकान हेतु ऑन स्पॉट लाइसेंस प्रदान किया गया। जिसके उपरांत अनुज रवानी ने बताया कि उनके जीविकोपार्जन का कोई साधन नहीं है। आर्थिक स्थिति अत्यंत दयनीय है। वह एक राशन दुकान खोलना चाहते हैं, जिसके लिए लाइसेंस लेने हेतु उन्होंने कई बार विभिन्न माध्यमों से आवेदन दिया। परंतु विभिन्न कारणों की वजह से अब तक उनका लाइसेंस निर्गत नहीं हो पाया था। आज शिविर में आवेदन देने पर तत्काल लाइसेंस निर्गत होने पर उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की तथा राज्य सरकार को धन्यवाद दिया।

सासनबेड़िया पंचायत के दिव्यांग बिट्टू कुमार को शिविर में आने पर ऑनस्पॉट पेंशन का लाभ मिलने पर उनके पिता ने अत्यंत भावुकता के साथ बताया कि आज शिविर में आने पर उन्होंने अपने पुत्र के पेंशन हेतु आवेदन दिया। जिसके उपरांत शिविर में ही उनके आवेदन को स्वीकृत कर लिया गया । जिससे अब उनके खाते में प्रत्येक माह एक हज़ार रुपये की दर से पेंशन की राशि प्राप्त होगी। इस राशि से वह अपने पुत्र की आवश्यकताएँ पूरी कर पाएंगे। इस हेतु उन्होंने राज्य सरकार को सहृदय धन्यवाद दिया। इसी प्रकार 69 वर्षीय महिला श्रीमती पंछिया नोनिया का कई वर्षों से निरंतर प्रयास करने के बावजूद भी विभिन्न कारणों से अब तक पेंशन स्वीकृत नहीं हो पाया था। आज पंचायत मे शिविर मे आने के उपरांत आवेदन करने पर तत्काल उन्हे पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई। इस हेतु उन्होंने जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को कोटि-कोटि धन्यवाद दिया।

सभी शिविरों में जरूरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया। कोविड कैम्प लगाया गया जिसमें कोविड-19 वैक्सीनेशन, सैंपल टेस्टिंग की गई। साथ ही पेयजल, मास्क एवं सेनेटाइजर इत्यादि की व्यवस्था की गई। विधि व्यवस्था के संधारण हेतु सभी स्थानों पर सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी।

कार्यक्रम के दौरान सभी शिविरों के माध्यम से कुल 8535 आवेदन/शिकायत प्राप्त किए गए।

जिसमें धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 54 एवं 55 से 874, बलियापुर प्रखंड के सिंदूरपुर पंचायत से 2412, गोविंदपुर प्रखंड के गोविंदपुर पश्चिम पंचायत से 432, निरसा प्रखंड के सासनबेड़िया पंचायत से 1246, तोपचांची प्रखंड के प्रधानखंता पंचायत से 1572 एवं बाघमारा प्रखंड के मोहलीडीह पंचायत से 1473 व हाथुडीह पंचायत से 526 आवेदन प्राप्त किए गए।

सभी शिविरों में स्थानीय जनप्रतिनिधिगण सहित संबंधित जिला स्तरीय वरीय नोडल पदाधिकारी, जिला स्तरीय सहयोगी वरीय नोडल पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, पंचायत सचिव, राजस्व उपनिरीक्षक, जनसेवक, ग्राम रोजगार सेवक, सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका, जलसहिया, आशा कर्मी, सखी मंडल, कृषि मित्र, पोषण सखी व अन्य उपस्थित रहे।

Related posts