पुटकी:जीवन नर्सिंग होम के डॉक्टर भक्ति सिंह के क्लिनिक का रजिस्ट्रेशन से लेकर सर्टिफिकेट की हो जाँच : रत्नेश

पुटकी:डॉ भक्ति सिंह पर लगे है आरोप पर आरोप इन पर कार्रवाई नहीं होना दुर्भाग्पूर्ण की बात है। इन पर अपने स्तर से संज्ञान लेकर आवश्यक कारवाई किया जाए नहीं तो यह डॉक्टरी के आड़ में कितने गलत काम को अंजाम देते रहेंगे क्यू कि डॉ भक्ति सिंह एक हिल टॉप हाई राइज कंपनी में बन बैठे है लिईजरिंग अधिकारी एक डॉक्टर का दूसरा रूप भगवान का होता है पर यह तो हर एक गलत कामों में सम्लित रहते है और शाम ढलते इनका क्लिनिक में कोई भी बीमार व्यक्ति जाने से कतराते है क्यूकि डॉक्टर भक्ति सिंह एक अनुभवहीन डॉक्टर है यह एक क्षेत्र में चर्चा का विषय इनके क्लिनिक में असामाजिक तत्वों का लग जाता है अड्डा इनका क्लिनिक का सीसीटिवी कैमरा फुटेज की जाँच की जाये तो सच्चाई सामने आ जाएगी।

Related posts