ट्रैक्टर लकड़ी वन कर्मियों ने किया जब्त,सात वनकर्मी हुए चोटिल।



बरकट्ठा: वनक्षेत्र बरही रेंज के बरकट्ठा बीट क्षेत्र में वनकर्मियों ने दो ट्रैक्टर लकड़ी जब्त किया। इसके बाद ट्रैक्टर चालक ने बरकट्ठा बाजारटांड़ में लकड़ी डंप कर तथा ट्रैक्टर लेकर भाग गया। कुछ लकड़ी को वनरक्षियों ने वन परिसर में लाया। इस क्रम में सात वनरक्षी चोटिल हो गए। चोटिल होने वालों में अमरचंद सरस्वती (28),आनंद कुमार (31),देवचंद महतो (31)मो नासिर हुसैन (34), वीरेंद्र कुमार (43), संतोष रजक (36), दीपक यादव (30) शामिल हैं। सभी लोंगो का इलाज सीएचसी बरकट्ठा में किया गया। इस बाबत में वन पदाधिकारी से संपर्क करने पर कोई जानकारी देने से परहेज करते हुए कहा कि रेंज ऑफिस बरही में कार्रवाई होने के बाद ही कुछ कहा जाएगा।

Related posts