जोहार बाघमारा प्रखण्ड के अन्तर्गत फाटामहुल पंचायत और उदलबनी गाँव के मुख्य सड़क पर अवस्थित चौक(फाटामहुल पंचायत सचिवालय के समिप) का नामकरण शहीद मनी मंडल चौक से आज दिनांक 09.01.2022 को उपस्थित पंचायत के प्रबुद्धजन व बुद्धिजिवी ग्रामीणों की उपस्थिति में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि बाघमारा प्रखण्ड अध्यक्ष श्री रतिलाल टुडू झा0 मु0 मो0 उपस्थित रहें।श्री रतिलाल टुडू जी ने कहा झारखण्ड राज्य की स्थापना वीर शहीदों की शहादत के पश्चात् हुआ है, झारखण्ड के तमाम शहीदों को नमन करते हुए आज मंनी मंडल चौक का नामकरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रफुल्ल मंडल, रंजीत सिंह, रंगलाल मंडल, टिंकू मंडल, रूपेश मंडल, रोबिन मोदक, तारकेश्वर मंडल, उत्तम मंडल, लोगेन मंडल, उमापाल मंडल, विरेन मंडल, अरूण मंडल, लल्टु मंडल, निमाई मंडल, रमेश मंडल, राजू मंडल, जयकिशोर मंडल, साहेब मंडल, रवि मंडल, काली सिंह, शिवप्रसाद सिंह, सुभाष सिंह, विद्याधर मुर्मू, लखनलाल टुडू आदि उपस्थित रहें।
Related posts
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षण
Dhanbad:उपायुक्त ने किया नवनिर्मित प्रेस क्लब भवन का निरीक्षणधनबाद:उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा
उपायुक्त ने लिया माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजाधनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता
धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी गेट पर अवैध गतिविधियाँ और प्रशासन की निष्क्रियता