तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर पड़ोसियों में विवाद, एक व्यक्ति गंभीर


धनबाद : शहर के सदर थाना क्षेत्र बेकारबांध शंकर नगर में दो पड़ोसियों के बीच तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर रविवार को झड़प हुई। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हुआ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि शंकरनगर में दो महिलाएं एक-दूसरे पर तेज आवाज में गाना बजाने को लेकर तू-तू मैं-मैं कर रहे थे। इसी दौरान मारपीट की घटना हुई। जिसमे राजकुमार राय नामक व्यक्ति ने दिलीप ठाकुर पर आरोप लगाया कि उसने ईंट मारकर उसके सिर पर जानलेवा हमला किया।जिससे उसका सिर फट गया। घायल व्यक्ति ने पुलिस के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज कराया है। वहीं घायल व्यक्ति को पुलिस इलाज कराने के लिए अस्पताल ले गई है।

Related posts