लोयाबाद मोड़ से बांसजोडा स्टेशन जाने वाली मार्ग में तेजस इंस्टीट्यूट के समीप गुरुवार को एक डंपर लोहे के कंटेनर के साथ 550 वोल्ट के तार में फंसने से भयानक शॉर्ट सर्किट हुआ जिसमें कोचिंग के समीप खड़े छात्र बाल-बाल बचे .बताया जाता है कि आज लगभग चार बजे बाँसजोडा सीएचपी से लोहा का एक बड़ा कंटेनर बीसीसीएल डंपर में लेकर लोयाबाद सेंट्रल स्टोर जमा करने के लिए जा रहा था इसी दौरान उक्त कोचिंग के समीप मार्ग के ऊपर खुले रुप में 550 वोल्ड तार में उक्त कंटेनर जा टकराया ,उक्त तार में लाइन चालू रहने की वजह से भयानक रुप से शॉर्ट सर्किट हुआ और जोर का चिंगारी के साथ आवाज होते हुए तार टूट कर उक्त कोचिंग के ऊपर एंव एक घर समेत सड़क पर गिर गया उस वक्त कोचिंग के समीप खड़ा कई छात्र उक्त तार के चपेट में आते-आते बाल बाल बचा सभी छात्र एवं उक्त घरवाले अपनी जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए कुछ देर के लिए यहां पर कोहराम मच गया हालांकि घटना के तुरंत बाद उक्त लाइन को मेन स्वीच से काटा गया सूचना पाकर मौके पर लोयाबाद अभियंता अनुप डुंगडुंग घटनास्थल पहुंचे और डंपर के चपेट में टूटे तार घर , कोचिंग ,तथा सड़क पर गिरे हुए को बिजली मिस्त्री के द्वारा तुरंत हटवाये . सड़क के उस पार मोहल्ला में जाने वाले तार को हटाकर लाइन चालू कर दिया गया फिर भी दुसरे तरफ यूको बैंक मोहल्ला के सैकड़ों घर अभी भी अंधकार में डूबा हुआ है अभियंता श्री डुंगडुंग ने कहा कि ठेकेदार को कह दिया गया है कल लाइन की मरम्मती कर दिया जाएगा विदित हो कि उक्त हाईटेंशन तार सड़क के बीचो बीच कम ऊंचाई पर रहने की वजह से पहले भी कई बार इस तरह की दुर्घटना घट चुकी है. इस संबंध में गाँव वालो ने कोलियरी प्रबंधन से सड़क के उपर उक्त तार अधिक उँचाई सें ले जाने की माँग की है परन्तु प्रबंधन लापरवाही बरत रही हैं इससे यहाँ कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने से इंकार नही किया जा सकता है ।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या