Dhanbad:मुझे ये समझ में नही आता है आखिर ये मोदी सरकार इतना जन विरोधी क्यों सिकंदर ऐ आजम

धनबाद :- मुझे ये समझ में नही आता है आखिर ये सरकार इतना जन विरोधी क्यों हैं। जब भी बजट पेस करती है आमजनो, युवाओ, छोटे व्यापारियों के बारे में न सोच कर सिर्फ अमीरों के लिए ही बजट क्यों बनाती हैं। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष शकील अखतर अंसारी ने गुरूवार को धनबाद सर्किट हाउस में पत्रकारो से बात करते हुए कहा। निजी दौरे में धनबाद आऐ शकील ने अल्पसंख्यक विभाग के प्राधिकारियों से मुलाकात कर संगठन के विस्तार पर चर्चा किया। साथ ही केंद्र सरकार के द्वारा पेश किया गए बजट पर मोदी सरकार को आड़े हांथो लेते हुए कहा कि इस बजट में मंहगाई, बेरोजगारी, मंदी से उबरने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है। धनबाद जिला कांग्रेस के अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह एवं कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र वर्मा शंकर प्रजापति ने भी बजट पर मोदी सरकार पर जमकर हमला करते हुए कहा कि चुनाव में सालाना दो करोड़ नौकरीयां देने की बात पर सत्ता में आई मोदी सरकार आज बजट में साठ लाख ही रोजगार देने की बात कर रही है। इससे देश का युवा वर्ग एवं छात्र ठगा महसूस कर रहा है। वहीं अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि जनाब शमशेर आलम अंसारी ने मोदी सरकार द्वारा लाए जा रहे कृप्टो करेन्सी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा की जब देश का नौजवान ही बेरोजगार रहेगा तो कृप्टो करेन्सी कहाँ से खरिदेगा। युवाओ को पहले नौकरीयां दीजिए मोदी जी। तब ही देश तरक्की करेगा और अन्य चीज खरीद सकेगा। धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष जाहिर अंसारी ने संगठन की मजबूती और सदस्यता अभियान पर चर्चा की। साथ ही बजट को निराशाजनक और निराधार बताते हुए कहा की इस महंगाई में सरकार को टैक्स स्लैब में छुट देना चाहिए था मगर उन्होंने ऐसा नहीं ये सरकार गरीब को और गरीब एवं अमीर को और अमीर बनाने पर तुली है। मौके शाहिद कमर झरिया प्रखंड कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इम्तियाज अली अल्पसंख्यक कांग्रेस के मंजूर आलम उर्फ सोनू अनवर समीर सोहराब अंसारी जावेद खान शकील अहमद हारुन अंसारी गुलाम रब्बानी सिकंदर आजम मोहम्मद आसिफ रजा मोइन अंसारी आसिफ इकबाल मोहम्मद नौशाद मोहम्मद आदि उपस्थित थें।

Related posts