अधुनिक समय में बेहतर हैं बैटरी एवं सोलर वाहन : अकेला



फोटो : रन टोटो शोरूम का उद्घाटन करते विधायक, एसडीपीओ व अन्य(अरविंद)

बरही अनुमंडलीय क्षेत्र के चौपारण प्रखंड में
प्रदूषण एवं इंधन रहित रन टोटो शोरूम संचालक केशव कुमार सिंह एवं रन टोटो कंपनी नेटवर्क मैनेजर अभिमन्यु कुमार सिंह के नेतृत्व में खोला गया। जिसका विधिवत उद्घाटन बरही विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला एवं बरही एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती पुुजा के अवसर पर फीता काट एवं रन टोटो का ट्रायल कर किया। रन टोटो नाम के अनुरूप तब सिद्ध हुआ। जब विधायक अकेला ने रन टोटो को चलाने का प्रयास किया और एक्सलेटर लेते ही रन टोटो तेजी से आगे बढ़ा जिसे एसडीपीओ नाजिर अख्तर ने संभाल लिया। उसके बाद कई लोगो ने रन टोटो का ट्रायल किये। विधायक अकेला ने उत्सुकता पूर्वक रन टोटो की विशेषता की जानकारी लिए और चौपारण सहित बरही विधान सभा क्षेत्र के सभी पत्रकार, बेरोजगार युवको को बिना इंधन एवं प्रदूषण रहित रन टोटो खरीद करने का आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि टोटो कम कीमत पर चौपारण में उपलब्ध हैं। जो बहुत बड़ी उप्लाब्धि है। वही एसडीपीओ अख्तर ने कहा कि रन टोटो इस क्षेत्र में आ जाने से सड़को पर चलने से एक तरफ वातावरण को थोड़ा भी नुकसान नही है। वही दूसरी तरफ संचालक को कम खर्च पर अधिक बचत होगा। साथ ही रन टोटो पर सवारी करने वाले को आर्थिक बोझ नही पड़ेगा। संचालक ने विधायक अकेला, एसडीपीओ अख्तर, प्रेस क्लब संरक्षक,सुरेश साव,मुकुंद साव,अभिमन्यु प्रसाद भगत,अध्यक्ष, हरेंद्र राणा,सचिव अरविंद सिंह, एवं कोषाध्यक्ष शंकर यादव
सहित को बुके देकर सम्मानित किया गया ,रन टोटो कंपनी नेटवर्क मैनेजर अभिमन्यु कुमार सिंह एवं संचालक केशव सिंह ने बताया कि रन टोटो की कीमत मिनिमम एक लाख 45 हजार है। जबकि उद्घाटन के दिन 10 हजार डिस्काउंट किया गया है। बीरेंद्र शर्मा, प्रमोद सोनी, अरविन्द सिंह, मुकेश राणा, युवा अंकित केशरी, अक्सर अंसारी, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Related posts