हजारीबाग समाज कल्याण पदाधिकारी, की अध्यक्षता में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न विषयों पर समन्वय हेतु बाल संरक्षण से जुड़े संस्थाओं के सदस्यों के साथ जिला समाज कल्याण कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस उपाधीक्षक राजीव कुमार, जिला संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य, शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल कल्याण समिति, हजारीबाग एवं चाईल्ड लाईन की पूरी टीम शामिल थी। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बालकों को बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत करने तथा समिति को नियमानुसार कार्य समय पर निष्पादन करने का निदेश दिया। पुलिस उपाधीक्षक ने उपस्थिति प्रतिभागियों को अपना मोबाईल नम्बर उपलब्ध कराते हुए बच्चों से संबंधित किसी भी मामले में पूरा सहयोग करने की बात कही। बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा ने कहा कि बच्चों के संरक्षण से संबंधित जेजे एक्ट के प्रावधान के अनुसार कार्य करना होगा। जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद ने कहा कि बच्चों के पुनर्वास के लिए स्पोंसरषिप का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। शिक्षा विभाग के सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अंजूला कुमारी ने कहा कि बाल संरक्षण से अनुशंसा किये गये बच्चों को कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय में नामांकन में प्राथमिकता दी जायेगी। चाइल्ड लाइन के चन्द्र कुमार ने कहा कि चाइल्ड लाईन के कार्य एवं समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन राकेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर 35 प्रतिभागीगण भाग लिया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या