धनबाद : श्री राम सेना संगठन धनबाद द्वारा जिलाध्यक्ष निशांत सिंह, जिला प्रवक्ता अभिषेक सिंह तथा राहुल के नेतृत्व में संध्या 6 बजे ISM iit गेट से रणधीर वर्मा चौक तक रूपेश पांडये के हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला गया तथा इस निर्मम हत्या पर चुप्पी साधे झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया गया। जिसमें सैकड़ों सेना के सैनिकों ने अपना गुस्सा जाहिर करने सड़क पर उतरे तथा रुपेश पांडे के हत्यारों को फांसी कि मांग किया! कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्रीराम सेना के केंद्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह कर रहे थे।वही केंद्रीय उपाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने ने कहा कि झारखण्ड मे जिहादीयो का मनोबल बढ रहा है हिंदुवो की हत्या सरेआम कर दी जा रही है , हिंदुवादी संगठन के हिंदुवीरो के घरो पर हमला किया जा रहा है , गौ तस्करी, गौ हत्या, लव जिहाद जैसे अपराध चर्मसीमा पार कर रही है । हम आज हिंदुवीर सड़को पर निकल कर सनातन धर्मपुत्र रूपेस पाण्डेय भाई की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहे है और शासन और प्रशासन से अनुरोध स्वर मे अपील करते है की माॅबलींचींग केस के तहत फास्ट्रेक कोर्ट मे केस चला कर हत्यारो को अविलम्ब फाँसी कार्यक्रम में सेना के जांबाज सैनिक सन्नी कुमार,प्रेम कुमार, अंकित यादव, अनिश सिंह राजपूत,अभिषेक सोनी, बिजेंद्र सिंह, गोलु कुमार, शिवम् यादव, राहुल सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

