पलामू :-चैनपुर प्रखंड अंतर्गत गांव बरवाखाड़ रानीताल में मानव जनकल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भुनेश प्रजापति जी का कहना है कि हम सभी संस्था मेंबर अपनी-अपनी जन्मदिन घर में ना मना कर प्रकृति के गोद में बैठ कर मनाएं जिससे शुद्ध वातावरण, सूर्य का प्रकाश एवं कई प्राकृतिक चीज की अनुभूति होगी ।
मानव जनकल्याण फाउंडेशन अपने टीम के सर्वे के अनुसार अत्यंत पिछड़े गांव, बरवाखाड़ , रानीताल टेमराई जगह को चयनित किया गया क्योंकि संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर कार्यक्रम आयोजन किया गया ।
*मानव जनकल्याण फाउंडेशन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार जी* का नई सोच नई उमंग के साथ अपने जन्मदिन का यादगार पल मनाएं। इनका कहना है यदि हम जैसे लोग गरीब असहाय के बीच में जाकर अपनी जन्मदिन मनाते हैं तो सभा में सभी व्यक्ति जो उपस्थित होते हैं उन सभी वयक्ति की कण-कण में ऊर्जा प्रवाहित होने लगता है और जो बातें मंच की ओर से बताया जाता है वह बाते बहुत ध्यान से सुनते हैं और अपने जीवन में उतारने का प्रयास करेंगे l
*मानव जनकल्याण फाउंडेशन के पलामू प्रमंडल संरक्षक जटाधारी गुरुजी* एक से एक टिप्स बताएं जो शिक्षा और स्वास्थ्य का रामबाण साबित होगा सभा में उपस्थित संस्था के राष्ट्रीय महासचिव राजु कुमार प्रजापति संस्था मजबूत और संस्था से जुड़े रहने की कई प्रकार की बातें बताएं इनका कहना है की संगठन में जुड़े रहने से अकेलापन और गरीबी कभी महसूस नहीं होता है l
संस्था के राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी राधेश्याम मंडल जी उपस्थित सभी बच्चों को अपने शब्दों में शिक्षा पर जोर दिया और कहा यदि बच्चों में लगन और उत्साह है और माता-पिता का सही निगरानी हो तो प्राइवेट स्कूल से ज्यादा सरकारी स्कूल में शिक्षा मिलेगा और बच्चा आगे चलकर जिला अधिकारी बनेगा l संस्था के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष राजंती कच्छप जी* अपनी चंद शब्दों में महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को एक से एक टिप्स दि जिससे महिला संगठन मजबूत हो, और अपने शब्दों में कही महिला घूंघट में नहीं अब अपने पैरों पर खड़ा होने लगी है सभा में दिनेश सिंह शिक्षक, प्रज्ञा कुमारी, आदित्य आनंद ,अनुराग आंनद और कई सदस्य गण उपस्थित थे ।