सोमवार को उपायुक्त, धनबाद की अध्यक्षता में जिला आधारभूत संरचना निर्माण समन्वय समिति की दूसरी बैठक का आयोजन समाहरणालय में किया गया।
उपायुक्त ने बताया कि आधारभूत संरचना निर्माण के क्रम में अंतर विभागीय मामलों का आपस में समन्वय से समाधान करने के उद्देश्य से जिला आधारभूत संरचना निर्माण समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में एनएच, बैंक मोड़ से सिंदरी की सड़क, झरिया से बलियापुर सड़क मार्ग में यूटिलिटी शिफ्टिंग एवं कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही राजगंज महुदा सड़क पर गया पुल में निर्माण कार्य एवं श्रमिक चौक स्थित गया पुल के फील्ड इंस्पेक्शन के संबंध में चर्चा की गई।
बैठक में पथ निर्माण विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता विभागज़ राष्ट्रीय उच्च पथ, झमाडा एवं धनबाद नगर निगम सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की विभागवार समीक्षा भी की गई
बैठक में उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, वन प्रमंडल पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, प्रबंध निदेशक झमाडा, अपर नगर आयुक्त धनबाद नगर निगम सहित पथ निर्माण विभाग व पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।