लावण्या को इंसाफ तथा अभाविप कार्यकर्ताओं की रिहाई को लेकर अभाविप का धरना प्रदर्शन

सभी राज्य सरकारों को अपने अपने क्षेत्र में शिक्षा में धर्मांतरण का कार्य बंद करना होगा – अभाविप

पाकुड़ :— अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पाकुड़ के कार्यकर्ताओं द्वारा लावण्या आत्महत्या मामले मे लावण्या को न्याय दिलाने एवं तमिलनाडु सरकार के सांप्रदायिक तुष्टीकरण के विरोध में प्रदर्शन कर रहे असंवैधानिक रूप से गिरफ्तार अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री निधि त्रिपाठी सहित अन्य 34 कार्यकर्ताओं को रिहा करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। झारखंड प्रदेश के जनजातीय सह प्रमुख रायसेन मरांडी के नेतृत्व में अभाविप के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लावण्या को न्याय दो, तमिलनाडु सरकार हाय हाय, शिक्षा में धर्मांतरण बंद करो, अभाविप कार्यकर्ताओं को रिहा करो आदि नारों के साथ जमकर नारेबाजी की। मरांडी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद लावण्या को न्याय मिलने तक संघर्षरत है। जिला संयोजक अमित ने बताया कि विद्यार्थी परिषद तमिलनाडु के राज्यपाल महोदय को पाकुड़ उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन देगी जिसमें तमिलनाडु सरकार को दोषियों को सजा दिलाने हेतु निर्देश एवं अभाविप कार्यकर्ताओं को रिहा करने हेतु आग्रह किया गया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता छात्र एवं समाज के हितों के लिए न तो जेल की सलाखों से डरते हैं और ना ही किसी सरकार की दमनकारी नीतियों से। हम लावण्या के न्याय की आवाज को पूरी प्रतिबद्धता के साथ उठाएंगे और विद्यार्थी परिषद का एक-एक कार्यकर्ता अंतिम सांस तक लावण्या को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगा। सभी राज्य सरकारों को अपने अपने क्षेत्र में शिक्षा में धर्मांतरण का कार्य बंद करना होगा। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कला मंच की संयोजिका दिशा बजाज, विश्वविद्यालय संयोजक राहुल मिश्रा, नगर मंत्री सुमित पांडे,विभाग संयोजक विक्की राय,एस एफ डी जिला संयोजक तन्मय , एस एफ एस संयोजक सानू,महेशपुर इकाई के नगर मंत्री गुंजन, हिरणपुर इकाई के नगर सह मंत्री महानंद , लिट्टीपाड़ा के चंचल, दीनू मंडल, नगर कार्यकारिणी सदस्य रत्ना प्रिया मिताली, सुप्रिया, आफरीन साजिया, नेहा, मुस्कान तथा अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
फोटो:-

Related posts