धनबाद: झरिया और जोरापोखर थाना क्षेत्र के भागा 16 नंबर एवं फुसबंगला भाट पट्टी के युवकों के बीच रविवार की शाम जमकर मारपीट एवं पथराव हुई. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में राजेन्द्र रविदास बीसीसीएल कर्मी,युवक नेहाल कुमार, अनिल कुमार शामिल है. पथराव के दौरान अनिल का मोटरसाइकिल छतिग्रस्त हो गया. जबकि दूसरे गुट के मैजिक गाड़ी संख्या छतिग्रस्त हो गयी.घटना की सूचना पर झरिया थाना प्रभारी पी.के झा एवं जोरापोखर थाना प्रभारी राजदेव सिंह दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों तरफ के युवकों खदेड़ा.वहीं घटनास्थल पर जन क्रांति मोर्चा रमेश पांडेय, मुन्नीलाल राम समशेर आलम,उपेन्द्र विश्वकर्मा सहित अन्य नेता पहुंचकर मामले को शांत कराने पहुंचे वहीं भाजमों के रमेश पांडेय ने स्पष्ट रूप से कहा कि एक समुदाय विशेष द्वारा गौ तस्करी की जाती है. विरोध करने पर घरों पर पथराव किया जाता है. पुलिस कार्रवाई करें नहीं तो उग्र आंदोलन होगा.रविवार की शाम चार बजे मिश्रा तालाब के निकट कुछ युवक बैठे हुए थे. भागा 16 नंबर के युवकों को गाली गलौज कर रहे थे. तभी नेहाल नामक युवक पूछताछ करने गए. सभी ने पकड़कर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद मामला बिगड़ गया.
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या