पलामू : घरेलू विवाद को लेकर मां और बेटे ने बाप को मुंह सिलकर रेलवे ट्रैक के बीच रस्सी से बांध कर छोड़ा पति पत्नी में हुई विवाद को लेकर छह माह पहले गांव में हुई थी पंचायत पहली पत्नी मरने के बाद 2010 में भोला की हुई थी दुसरी शादी ,उंटारी रोड थाना क्षेत्र के भीतिहारा गांव के मंझलीघाट टोले निवासी भोला राम को बुधवार की सुबह सिगसिगी रेलवे केबिन के समीप पटरी से बंधा हुआ बरामद।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज