● बीसीसीएल के सिजुआ क्षेत्र संख्या 5 के अंतर्गत सेन्द्रा बांसजोडा मे संचालित सकार मास प्रा0 ली0 ज्वाइंट भेंचर (डेको) मे मे ओवीआर ओभर लोड करके कराया जा रहा है डमपिंग कभी भी हो सकता है दुर्घटना और गाडी पुराना होने के कारण गाडी मे ओवीआर ओभर लोड करके डमपिंग कराया जा रहा है जिससे मजदूरों की जान जोखिम में है कभी भी दुर्घटना हो सकता है इस लिए जल्द से जल्द कार्यवाई किया जाए नही तो कम्पनी के महाप्रबंधक के मनमानी के कारण मजदूरों की जान भी जा सकती है ।
● सकार मास मे ओवीआर मे भी ओवर रिपोर्टिंग कर बीसीसीएल के ले रही है फर्जी बिल इसकी भी कराया जाए जाँच ।
● सकार मास के महाप्रबंधक डीज़ल कर रहै घोटाला बंगाल से कम दाम पर डीजल मंगाकर कर और धनबाद पैट्रोल पंप का रसीद दिखाकर बीसीसीएल के अधिकारीयो को गुमराह करके फर्जी बिल लेने मे होते आ रहै है कामयाब और बीसीसीएल को लगातै आ रहै है करोडो का चुना और महाप्रबंधक मालिक को लाखो करोडों का दिलवाते है मुनाफ़ा और सकार मास कम्पनी के महाप्रबंधक कम्पनी मे जो ओवीआर निकालता है और जहा ओवीआर कि DUMPING PLACE है वहा पर DUMPING PLACE का अधिक दुरी दिखाकर बीसीसीएल से लेते डीजल का फर्जी बिल ।