विद्यालय की समस्याओं से अवगत हुए विधायक ,निराकरण हेतु दिया आश्वासन ।शिक्षकों ने किया एक दिवसीय हड़ताल।



बरकट्ठा:- प्रखंड के आदिवासी विकास उच्च विद्यालय शिलाड़ीह में भवन व बेंच डेस्क से संबंधित समस्याओं को लेकर विधायक अमित यादव ने विद्यालय का जायजा लिया। जिसमें भवन व बेंच डेस्क की कमी तथा अन्य समस्याओं से एचएम मुजीब अंसारी ने उन्हें अवगत कराया। विद्यालय की समस्याओं को तत्काल संज्ञान लेते हुए विधायक ने कहा कि इस संबंध में जल्द ही जिले के उपायुक्त से मिलकर समस्या समाधान करने का प्रयास करूंगा। वहीं विद्यालय में झारखंड माध्यमिक वित्त रहित संयुक्त संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को अनुदान के बदले वेतन को लेकर विद्यालय के शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल की। इस संबंध में एचएम ने बताया कि पूरे झारखंड में आज वित्त रहित शिक्षकों द्वारा एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल की गई है। कार्यक्रम को सफल बनाने में एचएम मुजीब अंसारी शिक्षक तालेश्वर पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद राम कुमार पांडेय, समसुद्दीन अंसारी ,रविंद्र पांडेय, उपेंद्र पांडेय, रामू मुर्मू समेत अन्य कर्मी शामिल थे।

Related posts