Dhanbad:कलश यात्रा के साथ गुहीबांध चौहान बस्ती में रूद्र महायज्ञ शुरू


धनबाद कतरास :-गुहीबांध चौहान बस्ती स्थित ऊंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकली. लिलौरी मंदिर स्थित कतरी नदी तट से जल लेकर पुनः यात्रा मंदिर परिसर पहुचा.यहां प्रतिदिन संध्या बेला में आरती के बाद काशी के विद्वान के द्वारा प्रवचन होगा.मौके पर सुरेंद्र चौधरी, राजेश खटीक, संजय चौहान, गुड्डू चौहान, हरदेव चौहान,अलखदेव चौहान, लंबोदर आदि थे.

Related posts