शुक्रवार को आयोजित जनता दरबार में जिला दंडाधिकारी यह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की फरियाद सुनी।
जनता दरबार में एक अभिभावक ने उनकी दिव्यांग बच्ची का स्कूल प्रबंधन द्वारा स्कूल से नाम काटने की धमकी देने और परीक्षा में नहीं बैठने देने की शिकायत की। वहीं एक अन्य फरियादी ने शिवलीबाड़ी में बड़े पैमाने पर कोयले के अवैध खनन के संबंध में उपायुक्त को जानकारी दी।
गया पुल अंडर पास की मरम्मत तथा गौशाला पुल चौड़ीकरण के लिए एक स्वयं सहायता समूह ने उपायुक्त को आम का पौधा और मोमेंटो भेंट किया।
जनता दरबार में बच्चे की स्कूल फीस माफ करने, बीपीएल कोटा से बच्चे का स्कूल में एडमिशन नहीं करने, पीएम आवास में गड़बड़ी होने, पारिवारिक विवाद, सरकारी स्कूल के अनुसेवक द्वारा शराब पीकर घर में हंगामा करने, पंजी टू में भूमि की विवरणी दर्ज कराने, जबरन जमीन पर कब्जा करने, जमीन हड़पने, एनुअल फीस माफ कराने सहित अन्य शिकायतें आई।
उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक को विभिन्न स्कूलों में बीपीएल कोटा में कितने बच्चो का नामांकन हुआ है कि जांच करने का निर्देश दिया। अन्य शिकायतों के निष्पादन के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए।