बाइक चोरी के आरोपी युवक को भेजा गया जेल



भुपेन्द्र पान्डेय

गिद्धौर(चतरा)बाइक चोरी के आरोप में इटखोरी थाना क्षेत्र के हलमता गांव निवासी धीरन रविदास के पुत्र आनंद कुमार रविदास को गिद्धौर पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया।थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के बाइक के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया। बाइक गिद्धौर थाना क्षेत्र के बारिसाखी गांव निवासी श्रवण कुमार यादव का है। चोरी के बाइक के साथ उक्त युवक को जोरी से पकड़ा गया। मंगलवार को युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Related posts