तेली साहू समाज ने देवघर मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त पर कार्रवाई की मांग की ।



बरकट्ठा:- राष्ट्रीय तेली साहू महासंगठन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष केदार साव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महाशिवरात्रि पुजा के पावन अवसर पर देवघर मे बाबा भोलेनाथ के पवित्र प्रांगण में मंदिर प्रबंधक रमेश परिहस्त के द्वारा पुरे राज्य में ओबीसी के लिए लड़ने वाली विधायक अंबा प्रसाद के साथ जो दुर्व्यवहार किया गया वह मानवता को शर्मसार करने वाला है ।जिस देश मे मां शक्ति, मां लक्ष्मी,मां सरस्वती आदि रुप में महिलाओं को पुजा की जाती हो,उस देश में आस्था के महाकुंभ बाबा भोलेनाथ के घर में एक महिला जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा अपमान जनक कृत्य हुआ है जो मानवता को शर्मसार करने वाला है।देवघर में मंदिर प्रबंधक के इस कृत्य से धार्मिक आस्था और श्रद्धा पर गहरी चोट पहुंची है। ऐसे लोगों को प्रबंधन से निकालने तथा कानूनी कार्रवाई के लिए साहू समाज मांग करता है और घटना को कड़ी शब्दों में निन्दा करती है ।यदि ऐसे दुशासनो पर कार्रवाई नहीं होती है, तो ओबीसी समाज एकजुट होकर आंदोलन के लिए बाध्य होगा । पूर्व में भी देवघर में इस तरह मामले आते रहें हैं।आज एक महिला विधायक के साथ मंदिर प्रबंधन दुर्व्यवहार कर सकता है तो आम आदमी साथ दुर्व्यवहार करने से वैसे लोगों को कौन रोक सकता है।

Related posts