अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के सदस्य पदाधिकारियों ने केरेडारी थाना प्रभारी अमित द्ववेदी को दिया नम आंखों से विदाई

नम आँखों से थाना प्रभारी को दिया गया विदाई । रो पड़े ब्राह्मण संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष ।

केरेडारी :दिनाँक 4/3/22 अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में केरेडारी थाना प्रभारी अमित द्ववेदी से मुलाकात किया गया । व केरेडारी से पद स्थापन पर दुःख व्यक्त करते हुवे प्रदेश अध्यक्ष सुनिल कुमार पाण्डेय के द्वारा । बुके देकर व शॉल उढ़ा कर सम्मान दिया गया सुनिल पाण्डेय बताते है कि थाना प्रभारी श्री अमित द्ववेदी का लगभग दो वर्ष का कार्यकाल केरेडारी क्षेत्र में रहा इस समयावधि में थाना प्रभारी ने अपने क्षेत्र में अमिट छाप बनाई ।
अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के प्रखण्ड अध्यक्ष श्री मिथलेश पाण्डेय बताते है कि द्ववेदी जी एक नेक कर्मठ व ईमानदार पदाधिकारी रहे । इनके आगमन से प्रखण्ड में अपराधियों व गैर कानूनी कार्य करने वालो पर प्रतिबंध लगा । अपराध मानो प्रखण्ड से कम ही हो गया । लेकिन एका एक द्वेवेदी जी के स्थानांतरण की खबर सुन कर हम सभी अचंभित हो गए । पूरा प्रखण्ड आज अनाथ जैसा महसूस कर रहा है । नए थाना प्रभारी के रूप में नयल गोडबिन केरकेट्टा ने पद भार संभाल है । हमे पूर्ण विश्वास है केरकेट्टा सर भी द्ववेदी जी से और बेहतर कार्य कर के पूरे प्रखण्ड वासियो का दिल जीतने का प्रयास करेंगे । मौके पर प्रखण्ड कोषाध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय , युवा प्रकोष्ठ प्रखण्ड अध्यक्ष हितेश दुबे , प्रखण्ड महासचिव युवा प्रकोष्ठ प्रमोद पाण्डेय , प्रखण्ड सोसल मीडिया प्रभारी गौतम पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Related posts