बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के कसतूरबा गांधी सलेमपुर ने स्कूल चलो अभियान के तहत निकाली रैली



बता दे की आजकल आमजन सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढा़ने से बचते है कयोंकि सरकारी स्कूलों में सरकारी कर्मचारी बच्चों के साथ पढा़ई में मेहनत करने से बचते है ओर निजी स्कूलों जैसी पढा़ई नहीं हो पाती है। जो की आजकल अग्रेंजी मीडियम में पढा़ने का फैशन सा चल रहा है।इसलिए सरकार की मंशा है की सरकारी स्कूलों में आमजन के बच्चे अधिक से अधिक आये इसलिए सरकार द्वारा रैली निकालकर आमजनों को जागरूक कराने के लिए स्कूल चलो अभियान चलाकर आमजन को जागरूक करा रही है।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव सलेमपुर में कसतूरबा गांधी स्कूल के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकाली ओर रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए अपनी कि की वो अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ने को भेजे।
इस स्कूल की वार्डन बीना तीतोरिया ने बताया की आज हमारे स्कूल के बच्चों ने हमारे साथ मिलकर एक रैली निकाली इस रैली का मुख्य उद्देश्य आमजन के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढा़ने का है। ओर बताया की हमारी आमजनों से अपनी है की अधिक से अधिक बच्चो को सरकारी स्कूलों में पढा़ने को भेजे।
इस रैली की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-20/04/2023

Related posts