भ्रष्टाचारी अपनी कलाकारी दिखाने से बाज नहीं आ रहे हैं जब कोई आमजन अपने किसी काम को सच्चाई व ईमानदारी के साथ कराना चाहता है तो सरकारी कर्मचारी अपनी अवैध वसूली के ख़ातिर उसको नये-नये पैतरे बताकर टरकाते / दौडा़ते रहते हैं ओर जब आमजन दौड़भाग व चक्कर लगाकर हार थक कर बैठ जाता है तो फिर वो आला अधिकारीयों का सहारा लेने की कोशिश करता है ओर फिर भी काम ना होने पर परेशान होकर चककर काटने से बचने के लिए मजबूरी में अवैध वसूली देने को तैयार होता है कयोंकि उसे अपना काम कराना होता है। इसी प्रकार का एक मामला यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के ककोड़ के गाँव का सामने आया है। कि एक सूखे शीशम के पेड़ को कटवाने के लिए वन विभाग के कर्मचारी धता बताकर चक्कर लगवाकर अंत में 50 हजार रुपये की अवैध वसूली की मांग करने का आरोप लगाया है।
ककोड़ निवासी महेश चंद ने वन विभाग पर भ्रष्टचार के गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की मेरे आवास के सामने एक सूखा शीशम का पेड़ खड़ा हुआ है जो की आँधी तूफान में गिरने की कगार पर है जिसके गिरने से हमारे आवास को व राहगीरों को जानमाल का भारी नुकसान हो सकता है।
इसलिए इस पेड़ को कटवाने के लिए में वन विभाग के कर्मचारी से संपर्क किया तो पहले तो काफी दिनों तक मुझको गुमराह कर चक्कर कटवाते रहे ज्यादा कहने सुनने के बाद उस अधिकारी ने पेड़ हटवाने की बाबत 50 हजार रुपये की मांग कर डाली। तो में हैरान हो गया की इस भाजपा सरकार जो भंयमुक्त व भ्रष्टाचार मुक्त बतायी जाती है उस सरकार में ऐसा भ्रष्टाचार भी चल रहा है। तब मैने कहा साहब मेरी हैसियत 50 हजार रुपये देने नहीं है तो साहब बोले की पैसे नहीं तो काम नहीं तो फिर 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ इसलिए में आज तंग होकर मीडिया के सम्मुख होकर अपने दुखः की गुहार माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ जी से लगा रहा हूँ अगर मेरी परेशानी किसी तरह आपके दरबार में पहुंच जाये तो ऐसे भ्रष्टाचारीयों पर लगाम जरुर लगाये जो हमारी साफ-सुथरी बेदाग सरकार को बदनाम करने में लगे हुए हैं।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-21/04/2023

