यूपी के जिला बुलन्दशहर के मुखिया चंद्र प्रकाश व जिला कप्तान श्लोक कुमार ने नगर सिकन्द्राबाद का दौरा किया। ओर सबसे पहले एस0डी0एम कोर्ट में किये जा रहे चुनाव नामांकन केंद्र का निरीक्षण किया उसने बाद के नगर के उलेमाओं से ईद-उल-फितर को शांतिपूर्ण मनाने के वास्ते मुलाक़ात की ओर अपील की किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें ओर अफवाह फैलाने वालों की सूचना स्थानीय पुलिस को दें इस मुलाकात के बाद मुखिया जी ने नगर पालिका को ईद के मौके पर नगर में साफ सफाई रखने का फरमान सुनाया ओर इसके बाद जनपद के सभी आला अधिकारीयों से मुलाकात कर शांतिपूर्ण तरीके से ईद मनाने की अपील की।
इस दौरे की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज l
दि0-20/04/2023

