रामलीला का हुआ शुभारंभ, 11 दिनों तक किया जायेगा आयोजन।



बरकट्ठा :- प्रखण्ड क्षेत्र के बेड़ोकला देवी मंडप में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन किया गया l 11 दिनों तक चलने वाले रामलीला मंचन शुक्रवार शाम सात बजे आरंभ हुआ lरामलीला कार्यक्रम का उद्घाटन बरकट्ठा उत्तरी 08 की जिला परिषद उम्मीदवार अपराजिता चौधरी ने प्रभु श्रीराम की आरती कर व विधिवत फीता काटकर किया ।उन्होंने कहा कि रामायण की कहानियों से हमें प्रेरणा मिलती है। हमें श्रीराम के आदर्शों पर चलना चाहिए। रामायण में श्रीराम के जन्म के बहुत ही सुंदर दृश्य प्रस्तुत किया गया। रामलीला का कार्यक्रम बनारस के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा बेड़ोकला मंडल महामंत्री रवीन्द्र शर्मा ,वार्ड सदस्या बैजन्ती देवी, महेश गुप्ता, संजय पंडित, सुदामा साव, सरयू बैठा, राजेश बैठा, सिकंदर बैठा, रंजीत शर्मा, पिंटू रजक, गाँधी रजक, प्रकाश पाण्डेय, सुजीत शर्मा, पंकज शर्मा, दशरथ पंडित, संदीप रजक, रामचन्द्र राणा, प्रदीप साव, टिंकू साव समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहें।

Related posts