धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में रविवार को आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के आठवें सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह में 29 जोड़ें परिणय सूत्र में बंधे। इस समारोह में 43 संस्थाओं ने भी आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया। 43 संगठनों में शामिल युवा संघर्ष मोर्चा (जनवादी) का भी भरपूर सहयोग रहा। विवाह समारोह से एक दिन पूर्व कार्यक्रम स्थल गोल्फ ग्राउंड में आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर मोर्चा के सदस्यों ने रक्तदान किया। केंद्रीय संयोजक दिलीप सिंह ने कहा कि मोर्चा शुरुआती दौर से ही सर्वधर्म सामूहिक विवाह समिति के साथ है। प्रत्येक वर्ष आयोजित किये जाने वाले इस सामूहिक विवाह में अपना पूरा सहयोग देती है। उन्होंने कहा समिति के अध्यक्ष प्रदीप सिंह द्वारा जिस प्रकार से विगत 8 वर्षों से निरंतर तिलक रहित शादी कराने का सफल आयोजन करते आ रहे है वह प्रशंसनीय है। सामूहिक विवाह के मंच पर दिलीप सिंह के साथ सभी सदस्यों का स्वागत समिति की ओर से किया गया।