सिंदरी:नगर विकास संगठन के द्वारा गौशाला बाजार से अटल चौक गौशाला मोड़ तक पद यात्रा किया गया।पद यात्रा में मुख्य अतिथि समाजसेवी सावित्री पांडेय,अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा संचालन सचिव जोशी नरेन्द्र किशोर भाई एवं समाजसेवी मुन्ना पांडेय कर रहे थे।अनिल कुमार शर्मा ने कहा की नगर निगम द्वारा गौशाला एवं अन्य क्षेत्रों में पानी समय पर उपलब्ध नहीं कराने,धनबाद नगर निगम के वार्ड 53,54,55 में जंगल झाड़ियों का अंबार ,बदहाल सड़क,गौशाला एवं मनोहरटांड में नवनिर्माण केलिए सड़क जेसीबी मशीन से उखाड़ कर कई माह से गिट्टी एवं डस्ट भर कर छोड़ दिया गया है जिससे आमजनता का पैदल चलना भी दुभर है क्या फाइल में सड़क बन गया।मुख्य मार्ग भी जर्जर एवं जानलेवा बना हुआ है।विजली का भी हाल वेहाल है व्यवसायी अपना व्यवसाय भी ढंग से नहीं कर पारहे।नगर निगम नरक निगम बना हुआ है।झारखंड के मुख्यमंत्री से सिंदरी अंचल के पानी विजली की समस्याओं का निराकरण का मांग करते हैं।15 दिन के अंदर अगर पानी विजली एवं गंदगी का सफाई नहीं हुआ तो जन आंदोलन किया जायेगा।मौके पर सावित्री पांडेय,नगर विकास संगठन के अध्यक्ष अनिल कुमार विश्वकर्मा, सचिव नरेन्द्र भाई जोशी,मुन्ना पांडेय,शैलेश पंडित, मुन्ना यादव,प्रकाश कुशवाहा, टुनटुन कुमार यादव,राजा रवानी,रवि साव,विष्णु मंडल, तस्लीम अंसारी,विकास मोदी इत्यादि थे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज