हजारीबाग : जिला कांग्रेस कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में सयुंक्त बिहार के पूर्व मंत्री तथा विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सदानंद सिंह के आकस्मिक निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह ने अपना शोक संवेदना मे कहा कि सदानंद सिंह सयुंक्त बिहार के कद्दावर नेता थे । वे 1990-1993 तक जिला कांग्रेस कमिटी भागलपुर के अध्यक्ष रहे । वह भागलपुर की कहलगांव विधान सभा से बारह बार चुनाव लड़े जिसमें नौ बार जीत दर्ज की । वे करीब दस वर्ष कांग्रेस विधायक दल के नेता रहे । वे सयुंक्त बिहार सरकार में सिचाई और ऊर्जा मंत्री भी रहे । 2000-2005 तक बिहार विधान सभा के अध्यक्ष भी रहे । वह बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के भी अध्यक्ष रहे । शोक सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।
शोक सभा में मुख्य रूप से उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता निसार खान, उपाध्यक्ष मिथिलेश दुबे, लाल बिहारी सिंह, सरयू यादव, जावेद इकबाल, बिनोद कुमार यादव, केडी सिंह, ललितेश्वर प्रसाद चौधरी, अर्जुन सिंह, डाॅ. दीपक बंधू, रंजीत यादव, मनोज कुमार मोदी, विजय कुमार सिंह, सुनिल कुमार ओझा, बीणा उरांव, शिव नंदन साहू, राम अनुज सिंह, अजित कुमार सिंह, अनिल यादव, मुगेश्वर प्रसाद चौधरी, रोहन ठाकुर के अतिरिक्त कई कांग्रेसी उपस्थित थे
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।
8 दिसम्बर से बहेगी तुलसी भागवत नगर शोभायात्रा के साथ कतरास के नदी किनारे नियर सुर्य मंदिर मंदिर में भागवत की व्यार।