आजाद दुनिया न्यूज
रांची: कैंसर वो नाम जो किसी भी इंसान को भयभीत करने के लिए काफी है. ये एक ऐसी जानलेवा बीमारी है, जो इंसानों को अंदर से खोखला कर देती है. इस बीमारी का अभी तक पूरी तरह से कोई तोड़ नही मिला है. आज के युग के लोग इतने बिजी हो गए है कि वे खुद के खान-पान ध्यान नही दे पाते है. यही वजह है कि आज के दौर में कैंसर हर दिन बढ़ते जा रहे हैं.
यह लोगों की बुरी आदतों जैसे की धुम्रपान, नशा आदि करने की वजह से ये गंभीर बीमारी काफी तेजी से फैलती जा रही है. बच्चों से लेकर बड़ों तक कोई भी इस बीमारी का शिकार हो सकता है. इस बीमारी का अगर सही समय पे इलाज ना करवाया तो ये आपकी जान भी ले सकती है. कैंसर एक जानलेवा बीमारी है ये जानते हुए भी लोग इसके प्रति जागरूक नही हो रहे है.
ऐसे में लोगों को इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने लिए हर साल 4 फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के रूप में मनाया जाता है. बीते कुछ साल से यह बीमारी भारत में गंभीर रूप से बढती ही जा रही है. आपको बता दें, ये 6 तरह के कैंसर जो भारत में आम है.
WHO ने बताया आम है ये छह कैंसर
कैंसर की स्पेशलिस्ट डॉ. मीनू की माने तो नौ में से एक भारतीय को अपने जीवन में कैंसर से पीड़ित रहेगा. अगर देखा जाए तो साल 2015 की तुलना में 2025 में भारत में कैंसर के संख्या कुल 31.4 % तक बढ़ जाएगी. WHO और IARC की विश्व कैंसर रिपोर्ट के मुताबिक ओरल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, लंग्स कैंसर, सर्वाइकल कैंसर, पेट का कैंसर और कोलोरेक्टल कैंसर अब ये सभी कैंसर भारत में आम हो चुके है.
कैंसर के प्रमुख कारण:-
शरीर का अधिक वजन कई तरह के कैंसर क प्रमुख कारक सकता है.
सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलेट और यूवी रेज, जो त्वचा के कैंसर का कारण बनती हैं.
तंबाकू का सेवन
पारिवारिक इतिहास
शारीरिक रूप से एक्टिव न रहना और एक्सरसाइज न करना.
कैंसर से बचाने के उपाय
यह समझना लोगों के लिए बहुत जरूरी है कि कैंसर आनुवांशिकी के बजाय जीवनशैली से अधिक जुड़ी बीमारी है. अनुमान लगाया गया है कि जोखिम कारकों को नियंत्रित करके देश भर में कैंसर के 35-50फीसदी मामलों को रोका जा सकता है. ऐसे में समय की मांग है कि हम सही जीवन शैली विकल्पों का चुनाव करें, जो हमें कैंसर को दूर रखने में मदद कर सकता है.

