धनबाद – हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट के सचिव राकेश शर्मा ने बताया कि आगामी 15 मार्च दिन शुक्रवार संध्या 6:30 बजे से न्यू टाउन हॉल में आज के तनाव एवं आसान भरी जिंदगी में तनाव एवं थकान दूर करने के लिए रंग उत्सव 2024 फागुन में हंसी की पिचकारी का आयोजन किया जा रहा है इस कार्यक्रम में कवित्री अनामिक जैन अंबर मेरठ रहेगी साथ ही देश के दो नाम चिन्ह हास्य कविगण शामिल होंगे जिसमें कानपुर के हेमंत पांडे एवं मुंबई के हास्य सम्राट रोहित शर्मा अपनी हास्य कविताओं से सबको अपनी हंसी की पिचकारी से हसाएंगे इस ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय आनंद ने बताया कि साहित्य परिषद के सभी सदस्यों के लिए प्रवेश पास के द्वारा प्रवेश रखा गया है एवं सामान्य व्यक्ति ट्रस्ट को ₹1000 की सहयोग राशि देकर मधुलिका के सभी आउटलेट से प्राप्त कर कार्यक्रम का आनंद ले सकते हैं कार्यक्रम में समाज के सभी सम्मानित व्यक्तियों का आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम का उद्देश्य शहर में साहित्यिक एवं सांस्कृतिक वातावरण का निर्माण करना है आने वाले सितंबर मास में हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट की कहानी संग्रह का लोकार्पण करने जा रही है जिसमें शहर एवं राज्य के सभी कहानीकारों से कहानी आमंत्रित की जा रही है हिंदी साहित्य विकास परिषद ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री संजय आनंद सचिव राकेश शर्मा जयप्रकाश अग्रवाल सुनील तुलसियान अभिषेक अग्रवाल सीताराम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे l

