हैदराबाद: हैदराबाद में एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई। दरअसल यहां के एक पुजारी ने अपने प्रेमिका का हत्या कर शव मंदिर के पीछे मैनहोल में दबा दिया। मंदिर के पुजारी साई कृष्णा ने अपनी प्रेमिका अप्सरा की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, साई कृष्णा और अप्सरा एक दूसरे से प्यार करते थे, जबकि साई कृष्णा पहले से ही शादीशुदा था और उसका एक बच्चा भी है।
मामला हैदराबाद में शमशाबाद के पास नारकुड़ा गांव का है। हत्या के खुलासे के बाद अप्सरा के परिजनों ने पुलिस को बताया कि अप्सरा गर्भवती हो गई थी जिसके बाद सनकी साई कृष्णा ने उसका गर्भपात भी करा दिया था। लेकिन अप्सरा पुजारी पर लगातार शादी के लिए दबाव बना रही थी। इसी वजह से साई कृष्णा ने साजिश के तहत अप्सरा की हत्या कर दी।