भारत के विकास से आखिर किसे जलन? बुद्ध की याद दिला पीएम मोदी बोले- दुनिया न ले टेंशन



देशवासी भ्रष्टाचार के दीमक से परेशान है- लाल किले से बोले पीएम मोदी

यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पीएम मोदी

हम बुद्ध का देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है- पीएम मोदी

97 मिनट के संबोधन में पीएम मोदी का किन किन बातों पर रहा फोकस


कोलकाता डॉक्टर केस गरजे पीएम मोदी, कहा- दोषियों में डर पैदा करना जरूरी है

दिल्ली :- (Dilhi) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचीर से आज 11वीं बार देश को संबोधित किया. पीएम का यह संबोधन 97 मिनट रहा. 78वें स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी का भाषण विकसित भारत 2047 पर फोकस रहा.k इस दौरान पीएम मोदी ने देश में महिला के खिलाफ हो रहे अत्याचार पर जोर दिया.प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले के प्राचीर से देश को रक्षा में आत्मनिर्भर बनाने पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि हमारी आदत हो गई थी कि रक्षा बजट कितना ही क्यों न हो, लेकिन कभी कोई ये नहीं समझ में आता था कि ये पैसे जाते कहां है? हमारा रक्षा बजट विदेशों से सेना के समानों की खरीदी में चला जाता था. अब हम चाहते हैं कि हम आत्मनिर्भर बने.हमारा हर देशवासी भ्रष्टाचार के दीमक से परेशान रहा है, इसलिए हमने व्यापक रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ी है. मैं जानता हूं, इसकी कीमत मुझे और मेरी प्रतिष्ठा को चुकानी पड़ती है. लेकिन राष्ट्र से बड़ी मेरी प्रतिष्ठा नहीं हो सकती और राष्ट्र के सपनों से बड़ा मेरा सपना नहीं हो सकता. इसलिए ईमानदारी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी लड़ाई जारी रहेगी.यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर पीएम मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बार-बार यूसीसी पर चर्चा की है. अनेक बार आदेश दिए हैं. क्योंकि देश का एक बहुत बड़ा वर्ग मानता है और एक सच्चाई भी है कि जिस सिविल कोड को लेकर हम जी रहे हैं वह एक कम्युनल सिविल कोड है. यह एक प्रकार का भेदभाव करने वाला सिविल कोड है.पीएम मोदी ने देश के चुनौतियों पर ध्यान आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि चुनौतियां हैं, देश के भीतर भी हैं और बाहर भी हैं. मैं ऐसी शक्तियों को कहना चाहता हूं कि भारत का विकास किसी के लिए संकट लेकर नहीं आता. जब हम विश्व में समृद्ध थे, तब भी हमने विश्व को कभी युद्ध में नहीं झोंका. हम बुद्ध का देश हैं, युद्ध हमारी राह नहीं है.पीएम मोदी ने लगभग 97 मिनट तक देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा सरकार की जिस प्राथमिकताओं पर जोर दिया उसमें विकसित भारत 2047 पर जोर रहा. उन्होंने बांग्लादेश को आगे की विकास की मदद, पाकिस्तान को इशारों-इशारों में धमकी. महिलाओं पर हो रहे अत्याचार (बलात्कार), देश को इंडस्ट्रियल हब, kगेमिंग में भारत के फ्यूचर को बढ़ाने, 6जी नेटवर्क, भारत न्याय संहिता, सेक्यूलर सिविल कोर्ट से बातों पर फोकस किया. उन्होंने बिहार के नालंदा यूनिवर्सिटी पर फोकस किया.पीएम मोदी ने लाल किले से महिला के खिलाफ बालात्कार के मामलों पर बरसे. उन्होंने कहा कि महिलाएं आज दमखम दिखा रही हैं. उधर उन्होंने राज्य सरकार को महिला अपराधों पर गंभीर होने की नसीहत दी. महिलाओं पर अपराध के खिलाफ जांच जल्द से जल्द हो.kउन्होंने कहा कि बेटियों पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों में डर पैदा करना जरूरी है.देश के नाम पीएम मोदी ने अपना 11वां संबोधन दिया.k उन्होंने कहा- देश स्वतंत्रता सेनानियों का ऋणी है. इस साल और विगत कुछ सालों से प्राकृतिक आपदा हमारे लिए चिंता का विषय है. देश संकट की घडी में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है.

Related posts