उ0प्र0 में विधानसभा चुनाव के सातों चरणों का मतदान 7 मार्च को शांति पूर्ण हो गया था जिसके परिणाम आज 10 मार्च को होने थें। उसी क्रम में आज 10 मार्च की सुबह से मतगणना संगीनों के साये में शुरु हो गयी थी। चुनावी जंग में पहलवान अपनी – अपनी किस्मत का फैसला सुनने के लिए बैचैन थे। इस चुनावी जीत की दौड़ में कभी कोई आगे ओर कभी कोई आगे ,कभी कोई पीछे तो कभी कोई पीछे इस प्रकार शाम होते – होते जिला बुलन्दशहर की सभी सातों सीटों पर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया ओर कमल खिला दिया। चारों तरफ योगी – मोदी की जय जयकार के नारे लगने शुरु हो गये। इस मतगणना में जिते हुए प्रत्याशीओं की झलकी पेश है। ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज