झारखंड के मुख्यमंत्री ने ब्या किया अपना 5 सालों का दर्द झारखंड वासियों दिया संदेश

जेल से वापस लौटकर राज्य की कमान संभाले 100 दिन पूरे हुए हैं। साथ ही कल चुनाव आयोग द्वारा झारखण्ड में विधानसभा चुनाव की घोषणा भी हुई है।

दिसंबर 2019 में झारखण्ड की अपनी महान जनता के आशीर्वाद से मैंने राज्य की बागडोर संभाली। मकसद एक ही था कि झारखण्ड रूपी पेड़ को सिंचित कर इसकी जड़ें मजबूत करना। इस पेड़ को भाजपा ने 20 वर्षों तक दोनों हाथों से लूटने का काम किया था। इसे सुखाने का काम किया था। इसकी जड़ों पर मट्ठा डालने का काम किया था।

यही कारण था कि 20 वर्षों के युवा झारखण्ड में हमारे गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के लोग सामाजिक सुरक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों के लिए तरसते थे, हमारे आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक खोई हुई पहचान के लिए तरसते थे, हमारे राज्य के नौनिहाल अच्छी शिक्षा के लिए तरसते थे, हमारे होनहार युवा नौकरी और रोजगार के लिए तरसते थे, हमारे मेहनतकश किसान कर्ज के बोझ तले दबे जाते थे, हमारी मातायें-बहनें मान-सम्मान और स्वाभिमान के लिए तरसतीं थी, हमारे मजदूर भाई-बहन अपनी पहचान के लिए तरसते थे, हमारे जल-जंगल-जमीन अपनी अस्मिता के लिए तरसते थे।

झारखण्ड की जड़ों को सशक्त करने का महती प्रयास जो आपने और हमने मिलकर शुरू किया है, उसे अभी कई पड़ाव पार करने हैं। मार्च 2020 में पूरे देश में जब लॉकडाउन लगा, पूरे देश को जब पता चला कि लाखों-करोड़ों लोग अपने घरों से दूर, जीवन और जीविका की लड़ाई लड़ने को विवश हो चले हैं, तो आपने और हमने अपने राज्य के लाखों प्रवासी लोगों को झारखण्ड वापस लाने का बीड़ा उठाया। सखी मंडल से जुड़ी दीदी-बहनों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर, राज्य वापस लौट रहे लोगों को पौष्टिक खाना खिलाने के काम किया। यह आपका साथ ही था कि झारखण्ड देश के पहला राज्य था जो पहली ट्रेन, पहले प्लेन से अपने लोगों को घर पहुंचा रहा था। विरासत में मिली लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ करते हुए पूरी सरकार और प्रशासन ने सुविधाओं को दुरुस्त करना शुरू किया, आपके हौसलों के बगैर यह सब कहां संभव था। यही कारण रहा कोरोना के समय पूरे देश में ऑक्सिजन सप्लाई करने वाला भी झारखण्ड पहला राज्य बना।

कोरोना में जीवन के साथ-साथ जीविका बचाना भी बहुत जरूरी था, तो हमने तुरंत बिरसा हरित ग्राम योजना शुरू की, नीलांबर-पीताम्बर जल समृद्धि योजना शुरू की, पोटो हो खेल विकास योजना भी हमने तभी शुरू भी किया। मनरेगा में काम रहे लोगों को वाजिब मजदूरी मिले इसके लिए हमने मजदूरी दर भी बढ़ाने का काम किया।

गरीब, वंचित और शोषित वर्ग के लोगों की सामाजिक सुरक्षा जब तक सुनिश्चित नहीं होती, उनका रोटी-कपड़ा और मकान सुनिश्चित नहीं होता, तब तक कोई राज्य आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए हमने हर वर्ष राज्य के कोने-कोने में सरकार आपके द्वार के महाअभियान के तहत लाखों-करोड़ों राज्यवासियों को सर्वजन पेंशन योजना, हरा राशन कार्ड, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना, अबुआ आवास योजना, जैसी कई कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा। लाखों परिवारों को हमने 200 यूनिट मुफ्त बिजली और बकाया बिजली बिल माफ कर महंगाई के इस दौर में थोड़ी राहत देने का भी काम किया।

राज्य के हमारे लाखों मेहनती किसानों का 2 लाख रुपए तक ऋण माफ हुआ। केसीसी, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, धान खरीद, किसान पाठशाला जैसी योजनाओं से राज्य के लाखों किसानों को सशक्त करने का प्रयास शुरू हुआ। देश-विदेश में फंसे या मदद मांग रहे श्रमिक भाइयों और बहनों को भी संवेदनशीलता के साथ हमेशा मदद पहुंचाई गयी।

राज्य की हमारी लाखों माताओं-बहनों और बेटियों के मान, सम्मान और स्वाभिमान से जोड़ने के लिए उन्हें मंईयां सम्मान योजना, हजारों करोड़ के बैंक क्रेडिट लिंकेज, फूलो झानो आशीर्वाद अभियान, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना जैसी योजनाओं से जोड़ने का काम हुआ। दिसम्बर से 18-50 वर्ष की माताओं-बहनों को 2500 रुपए की सम्मान राशि भी मिलने लगेगी।

अपने राज्य के नौनिहालों के लिए हमने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की श्रृंखला शुरू की, जो पंचायत स्तर तक जाएगी। प्री और पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप की राशि दो से तीन गुना बढ़ायी गयी। गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मरङ्ग गोमके ओवरसीज स्कॉलरशिप, साइकिल वितरण, आदि योजनाओं के जरिए उनके सपनों को पंख देना का काम किया है, आप और हमने मिलकर।

1932 खतियान आधारित नीति, पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण, सरना आदिवासी धर्म कोड का अधिकार तथा हो, मुंडारी और कुड़ुख भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराना, झारखण्ड की अस्मिता से जुड़ा हुआ मुद्दा रहा है इसलिए विपक्ष द्वारा फैलाए गए कई झंझावातों के बाद भी हमने इन्हें विधानसभा से पारित करा कर केंद्र सरकार को भेजा। हमारे पुरुखों के सपनों को पूरा करने के लिए और हमें अपने अधिकारों को लेने के लिए जब तक लड़ना पड़ेगा, हम लड़ेंगे। राज्य के इतिहास में पहली बार आदिवासी महोत्सव भी मनाया गया।

झारखण्ड के युवाओं को नौकरी और रोजगार से जोड़ने के लिए कई नियमावलियों का निर्माण हुआ। कई पदों पर नियुक्तियों के लिए 20 वर्षों में कभी नियमावली बनायी ही नहीं गयी थी। हमने झारखण्ड के युवाओं को प्राथमिकता देने के लिए नियोजन नीति बनाई, विपक्ष ने उसे पीछे के दरवाजे से रद्द करवाकर झारखण्डी युवाओं के साथ साजिश की। पेपर लीक रोकने वाला सख्त कानून भी हमने बनाया। हमने अड़चनों को दूर कर झारखण्ड के हजारों युवाओं को नौकरी देने का काम किया। हजारों पदों पर 75 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक नियुक्तियां झारखण्ड के युवाओं की हुई। निजी क्षेत्र में स्थानीय को रोजगार हेतु 75 प्रतिशत आरक्षण लागू कर लगभग लाखों युवाओं को रोजगार हेतु ऑफर भी प्रदान किया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना से हजारों युवाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें अपने उद्योग का मालिक बनाया। युवाओं के हर मुद्दे मेरे संज्ञान में हैं। उनके हर एक मुद्दे को हम पूरी मेहनत के साथ पूरा करेंगे।

राज्य के पारा टीचर, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका, जल सहिया, स्वास्थ्य सहिया, मनरेगा कर्मी, रसोइया दीदी, सहायक पुलिसकर्मियों, होम गार्ड और पोषण सखी जैसे लाखों लोगों को भी हक़-अधिकार देने का कार्य किया गया। सरकारी कर्मचारियों की वर्षों की OPS की मांग भी पूरी हुई। हजारों अधिवक्ताओं को पेन्शन, बीमा और प्रोत्साहन राशि देने वाला पहला राज्य भी झारखण्ड बना।

कांटाटोली फ्लाईओवर, दुमका में राज्य का सबसे लंबा पुल, मेगा लिफ्ट सिंचाई परियोजनाओं, एमजीएम अस्पताल, ट्रांसमिशन लाइन्स और गांव-गांव सड़क सुदृढ़ीकरण, आदि जैसे अनेक आधारभूत संरचनाओं की कई कड़ियों को जोड़कर हमने राज्य को दिशा देने का भी काम किया।

झारखण्ड का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपए बकाए के लिए मैंने आवाज उठायी तो मुझे जेल में डाल दिया गया। मेरा गुनाह इतना ही था कि मैं झारखण्डवासियों की सेवा कर रहा था, अपने लोगों को हक़-अधिकार दे रहा था। अगर मेरा ऐसा करना गुनाह है तो यह गुनाह में बार-बार करता रहूंगा। झारखण्ड न कभी किसी के आगे झुका है न उसे कभी किसी के आगे झुकने दिया जाएगा।

सरकार गठन के बाद से विपक्ष द्वारा फैलाए गए हर षड्यंत्र, हर बाधा, हर झूठ को मात देने का काम हुआ है। उन्हें हर उपचुनाव में भी हमने मात देने का काम किया। और यह काम मेरे सभी झारखण्डवासियों के साथ और आशीर्वाद से हुआ है।

लेकिन मुझे पता है कि अभी भी कई क्षेत्र में बहुत कुछ करना बाकी है। विपक्ष ने 20 वर्षों तक राज्य को इतना पिछड़ा बनाया, इसे आगे ले जाने के लिए अभी कई गुना जोर लगाना है। और यह जोर हम मिलकर लगायेंगे।

आने वाले विधानसभा चुनाव में हमें भाजपा और विपक्ष के धनतंत्र, झूठ, साजिश और समाज को तोड़ने वाली राजनीति के खिलाफ मिलकर लड़ना है। आने वाले समय में आपके विश्वास और समर्थन के साथ हम मिलकर एक समृद्ध, विकसित और खुशहाल झारखण्ड का निर्माण करेंगे। आदरणीय दिशोम गुरुजी के सपनों का समृद्ध झारखण्ड बनकर रहेगा।

Related Posts

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनाव की अधिसूचना जारी_24 अक्टूबर तक लाइसेंसी हथियार जमा कराने का निर्देश_

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनाव की अधिसूचना जारी_24 अक्टूबर तक लाइसेंसी हथियार जमा कराने का निर्देश_

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद जिला के सभी छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा के  निर्वाचन क्षेत्र हेतु व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद जिला के सभी छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा के  निर्वाचन क्षेत्र हेतु व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।

You Missed

कतरास थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार

कतरास थाना क्षेत्र में लूट की योजना बनाते तीन अपराधी गिरफ्तार

विधानसभा चुनाव नामांकन कार्यक्रम के अवसर पर धनबाद में सुगम यातायात हेतु निम्नांकित यातायात व्यवस्था किये गये है

विधानसभा चुनाव नामांकन कार्यक्रम के अवसर पर धनबाद में सुगम यातायात हेतु निम्नांकित यातायात व्यवस्था किये गये है

Dhanbad:प्रथम दिन 23 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन पत्र

Dhanbad:प्रथम दिन 23 अभ्यर्थियों ने लिया नामांकन पत्र

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया को कराया एमसीएमसी के नियमों से अवगत

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मीडिया को कराया एमसीएमसी के नियमों से अवगत

ईसीआरकेयू ने किया नोमिनेशन दाखिल
हजारों रेलकर्मियों के सैलाब से पट गया मुख्यालय हाजीपुर

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने हस्ताक्षर कर की अभियान की शुरुआत

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने हस्ताक्षर कर की अभियान की शुरुआत

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनाव की अधिसूचना जारी_24 अक्टूबर तक लाइसेंसी हथियार जमा कराने का निर्देश_

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की चुनाव की अधिसूचना जारी_24 अक्टूबर तक लाइसेंसी हथियार जमा कराने का निर्देश_

शक्ति पीठ में योगदान देकर समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करती हैं।साध्वी समदर्शी गिरी

शक्ति पीठ में योगदान देकर समाज में सेवा भावना को प्रोत्साहित करती हैं।साध्वी समदर्शी गिरी

विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर की महाराष्ट्र में मौत

विष्णुगढ़ के प्रवासी मजदूर की महाराष्ट्र में मौत

कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया

कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए संरक्षा पुरस्कार प्रदान किया गया

रांची- गोरखपुर के मध्य नई ट्रेन का परिचालन

रांची- गोरखपुर के मध्य नई ट्रेन का परिचालन

DHANBAD:नयू टाउन हॉल में सभी ने ली निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ

DHANBAD:नयू टाउन हॉल में सभी ने ली निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ

विधानसभा चुनाव 2024 शत प्रतिशत मतदाता पर्ची का करें वितरण – डीडीसी

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद जिला के सभी छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा के  निर्वाचन क्षेत्र हेतु व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद जिला के सभी छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा के  निर्वाचन क्षेत्र हेतु व्यय प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई जिला सुरक्षा समिति एवं स्क्रीनिंग समिति की बैठक

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई जिला सुरक्षा समिति एवं स्क्रीनिंग समिति की बैठक

DHANBAD:नगद राशि ले जाने से पूर्व लोकल थाना को सूचित करने का निर्देश 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम मंगलवार से हो जाएगी कार्यरत

DHANBAD:नगद राशि ले जाने से पूर्व लोकल थाना को सूचित करने का निर्देश 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम मंगलवार से हो जाएगी कार्यरत

धनबाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की ऑब्जर्वर सेल की समीक्षा

धनबाद:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की ऑब्जर्वर सेल की समीक्षा

सोनो  (जमुई):-बटिया थाना क्षेत्र के नैयाडीह पंचायत नहाने के दौरान पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत

सोनो (जमुई):- मंगरुआडीह में बिजली के करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

Dhanbad:ग्राउंड फ्लोर में सिंदरी व निरसा, प्रथम फ्लोर में धनबाद, झरिया, टुंडी व तृतीय फ्लोर पर है बाघमारा के निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय

Dhanbad:ग्राउंड फ्लोर में सिंदरी व निरसा, प्रथम फ्लोर में धनबाद, झरिया, टुंडी व तृतीय फ्लोर पर है बाघमारा के निर्वाची पदाधिकारी का कार्यालय

Dhanbad:3 मोटरसाइकिल से 2.66 लाख बरामद

Dhanbad:3 मोटरसाइकिल से 2.66 लाख बरामद

विधानसभा चुनाव 2024 लेकर एसएसपी ने किया इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट का निरीक्षण

विधानसभा चुनाव 2024 लेकर एसएसपी ने किया इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट का निरीक्षण

Dhanbad:सिटी एसपी ने किया इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण

Dhanbad:सिटी एसपी ने किया इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण

सोनो (जमुई):-चरकापत्थर के असरहुआ गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट

सोनो(जमुई):- नाबार्ड की टीम ने पुल निर्माण को लेकर लिया निर्माण स्थल का जाएगा पुल निर्माण निगम के इंजीनियर मौके पर थे उपस्थित

सोनो(जमुई):- नाबार्ड की टीम ने पुल निर्माण को लेकर लिया निर्माण स्थल का जाएगा पुल निर्माण निगम के इंजीनियर मौके पर थे उपस्थित

पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 6,100 करोड़ की सौगात, कहा- पिछले 10 वर्षों में काशी में हुए बड़े बदलाव

पीएम मोदी ने वाराणसी को दी 6,100 करोड़ की सौगात, कहा- पिछले 10 वर्षों में काशी में हुए बड़े बदलाव

धनबाद प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए ग्रुप इंश्योरेंस हेतु आदित्य बिरला ग्रुप के साथ विशेष बैठक किया गया था

भाजपा के नेता बहरूपिया है- कल्पना सोरेन

भाजपा के नेता बहरूपिया है- कल्पना सोरेन

बुलन्दशहर सिकंदराबाद उद्योग व्यापार मंडल के पदाअधिकारीयों ने नगर कोतवाल संग बैठक कर रखी नगर की समस्याएं

बुलन्दशहर सिकंदराबाद उद्योग व्यापार मंडल के पदाअधिकारीयों ने नगर कोतवाल संग बैठक कर रखी नगर की समस्याएं

Dhanbad:22 लाख की अवैध विदेशी शराब बरामद
आम लोगों से जिला प्रशासन को अवैध कारोबार की सूचना देने की अपील

Dhanbad:स्वीप कार्यक्रम के तहत लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद में हैप्पी स्ट्रीट का किया गया आयोजन

Dhanbad:स्वीप कार्यक्रम के तहत लुबी सर्कुलर रोड, धनबाद में हैप्पी स्ट्रीट का किया गया आयोजन

झरिया से रागिनी सिंह को उम्मीदवार घोषित करते ही जश्न में डूबा भाजपा कार्यकर्ता

झरिया से रागिनी सिंह को उम्मीदवार घोषित करते ही जश्न में डूबा भाजपा कार्यकर्ता

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने की धनबाद मंडल कारा में औचक छापामारी

Dhanbad:उपायुक्त व एसएसपी ने की धनबाद मंडल कारा में औचक छापामारी

BREAKING : भाजपा की पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों का नाम जारी,बाबूलाल,सीता सोरेन,चंपाई व बाबूलाल सोरेन समेत कई नाम*

BREAKING : भाजपा की पहली लिस्ट में 66 उम्मीदवारों का नाम जारी,बाबूलाल,सीता सोरेन,चंपाई व बाबूलाल सोरेन समेत कई नाम*

झारखंड के मुख्यमंत्री ने ब्या किया अपना 5 सालों का दर्द झारखंड वासियों दिया संदेश

झारखंड के मुख्यमंत्री ने ब्या किया अपना 5 सालों का दर्द झारखंड वासियों दिया संदेश

सोनो(जमुई):- थाना के सामने जब्त वाहनों के खड़े रहने से आम लोग हो रहे परेशान एनएच पर खड़े जब्त वाहनों से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

सोनो(जमुई):- थाना के सामने जब्त वाहनों के खड़े रहने से आम लोग हो रहे परेशान एनएच पर खड़े जब्त वाहनों से बनी रहती है दुर्घटना की आशंका

महाप्रबंधक ने किया बरकाकाना-मेसरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

महाप्रबंधक ने किया बरकाकाना-मेसरा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

भाजपा धृतराष्ट्र के और कांग्रेस मंत्रा के विचारों पर चलती है इन दोनों पार्टी के पास न्यायिक की इच्छा शक्ति नहीं है :अशोक निषाद

भाजपा धृतराष्ट्र के और कांग्रेस मंत्रा के विचारों पर चलती है इन दोनों पार्टी के पास न्यायिक की इच्छा शक्ति नहीं है :अशोक निषाद

प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

विधानसभा चुनाव 2024

उपायुक्त व एसएसपी ने किया इंटर स्टेट चेक पोस्ट का निरीक्षण वाहनों की सघन जांच करने का दिया निर्देश

Dhanbad:झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024

Dhanbad:झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

बॉर्डर पर चलाया गया सघन जांच अभियान

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

झरिया और पुटकी में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद..एक धंधेबाज गिरफ़्तार,दूसरा फरार..केस दर्ज

रंगबाजी को लेकर सिंह मेंशन  का  कोयला उठाव नहीं होने से ट्रक 4 दिन से कोलियरी में हैं खड़ा

रंगबाजी को लेकर सिंह मेंशन  का  कोयला उठाव नहीं होने से ट्रक 4 दिन से कोलियरी में हैं खड़ा

आईएएस अलका तिवारी बन सकती हैं झारखंड की मुख्य सचिव

आईएएस अलका तिवारी बन सकती हैं झारखंड की मुख्य सचिव

कोयला की हेराफेरी की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने धनबाद में धमक दे दी है।

कोयला की हेराफेरी की जांच के लिए सीबीआई की टीम ने धनबाद में धमक दे दी है।

सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन में ग्रामीणों ने डाला खलल

सिंह नेचुरल आउटसोर्सिंग कंपनी के भूमि पूजन में ग्रामीणों ने डाला खलल

चुनाव को लेकर अंगारपथरा में निकाला गया फ्लैग मार्च

चुनाव को लेकर अंगारपथरा में निकाला गया फ्लैग मार्च

झारखंड के 8 लाख युवाओं को देंगे नौकरी, पूर्व CM चंपाई का बड़ा वादा; एक शर्त

झारखंड के 8 लाख युवाओं को देंगे नौकरी, पूर्व CM चंपाई का बड़ा वादा; एक शर्त

आमटाल मोड़ की शराब दुकान पर डुप्लीकेट शराब को लेकर तूं-तूं मैं-मैं

आमटाल मोड़ की शराब दुकान पर डुप्लीकेट शराब को लेकर तूं-तूं मैं-मैं

जहरीली शराबकांड से गरमायी बिहार की सियासत,बोले तेजस्वी – सत्ता संरक्षण में कर दी गई हत्या

जहरीली शराबकांड से गरमायी बिहार की सियासत,बोले तेजस्वी – सत्ता संरक्षण में कर दी गई हत्या

NDA में कन्फ्यूजन,INDIA के पास सॉल्यूशन,BJP की भागम दौड़ झारखण्ड का मुख्यमंत्री कौन

NDA में कन्फ्यूजन,INDIA के पास सॉल्यूशन,BJP की भागम दौड़ झारखण्ड का मुख्यमंत्री कौन

झारखंड विस चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की नॉमिनेशन प्रक्रिया कल से शुरू

झारखंड विस चुनाव के पहले चरण के लिए प्रत्याशियों की नॉमिनेशन प्रक्रिया कल से शुरू

नीरज सिंह हत्याकांड: आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने दी जमानत,जेल में बंद हैं पूर्व विधायक

नीरज सिंह हत्याकांड: आरोपी डब्लू मिश्रा को हाईकोर्ट ने दी जमानत,जेल में बंद हैं पूर्व विधायक

झरिया कोयरीबांध बाल्मीकि मोहल्ला में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनी

झरिया कोयरीबांध बाल्मीकि मोहल्ला में महर्षि बाल्मीकि जयंती मनी

Dhanbad:सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

Dhanbad:सेक्टर ऑफिसर व सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को दिया प्रशिक्षण

सोनो(जमुई):-36 घंटे बाद भी थाना में रखा युवक का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

सोनो(जमुई):-36 घंटे बाद भी थाना में रखा युवक का शव,नहीं हो सकी शिनाख्त

सोनो(जमुई):- गुप्त सूचना पर पुलिस ने अवैध बालू लदा तीन ट्रक किया जब्त

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर की बैठक

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने पोस्टल बैलेट से मतदान कराने को लेकर की बैठक

देसी पिस्टल व पांच कारतूस के साथ बोकारो के को-ऑपरेटिव मोड़ से एक युवक गिरफ्तार

देसी पिस्टल व पांच कारतूस के साथ बोकारो के को-ऑपरेटिव मोड़ से एक युवक गिरफ्तार

हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप बिरेंद्र पासवान

हेमंत सोरेन की गठबंधन सरकार पर लगाएं गंभीर आरोप बिरेंद्र पासवान

चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग सख्त, बैंकों से 10 लाख से अधिक की निकासी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

चुनावी खर्च पर निर्वाचन आयोग सख्त, बैंकों से 10 लाख से अधिक की निकासी पर इनकम टैक्स की कार्रवाई

जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, बिना इलाज कराए लौटे मरीज, आज से चलेगी ओपीडी

जूनियर डॉक्टरों का कार्य बहिष्कार, बिना इलाज कराए लौटे मरीज, आज से चलेगी ओपीडी

Dhanbad:कदाचार करते परीक्षार्थी को वीक्षक ने मारा थप्पड़, विरोध में हंगामा

Dhanbad:कदाचार करते परीक्षार्थी को वीक्षक ने मारा थप्पड़, विरोध में हंगामा

साउथ स्टार राम चरण की फ़िल्म ‘गेम चेंजर’ मकर संक्रांति के अवसर पर होगी रिलीज़…..!

साउथ स्टार राम चरण की फ़िल्म ‘गेम चेंजर’ मकर संक्रांति के अवसर पर होगी रिलीज़…..!

हिंदी फीचर फिल्म ‘अपना अमिताभ’ का ट्रेलर और पोस्टर जारी….!

हिंदी फीचर फिल्म ‘अपना अमिताभ’ का ट्रेलर और पोस्टर जारी….!

प्राइम वीडियो ने जारी किया स्पाई थ्रिलर ‘सिटाडेल : हनी बनी’ का ट्रेलर

प्राइम वीडियो ने जारी किया स्पाई थ्रिलर ‘सिटाडेल : हनी बनी’ का ट्रेलर

धनबाद के तीनों शाखा एक साथ मिलकर करेंगे चुनाव का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क अभियान

धनबाद के तीनों शाखा एक साथ मिलकर करेंगे चुनाव का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क अभियान

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

Dhanbad:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की राजनीतिक दलों के साथ बैठक

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग को तेजी से कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

DHANBAD:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांग को तेजी से कार्य पूरा करने का दिया निर्देश

धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए समाहरणालय में होगा नामांकन

धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र के लिए समाहरणालय में होगा नामांकन

बोकारो नारायणपुर निवासी अजय महतो के घर पहुंचे रणविजय सिंह

बोकारो नारायणपुर निवासी अजय महतो के घर पहुंचे रणविजय सिंह

जबलपुर मंडल पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

जबलपुर मंडल पर चलने वाले नॉन- इंटरलॉकिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |

DHANBAD:कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

DHANBAD:कोहरे के कारण संरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

सोनो(जमुई):- 112 की लापरवाही के कारण गई एक युवक की जान अज्ञात वाहन ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रौंदा, मौत

सोनो(जमुई):- 112 की लापरवाही के कारण गई एक युवक की जान अज्ञात वाहन ने मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक को रौंदा, मौत

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई

धनबाद में बाइक चोरी करते धराया युवक, लोगों ने जमकर की धुनाई

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सीवीओ कार्यालय ने संस्थान के कर्मचारियों के लिए प्रोक्यूर्मेंट रूल्स  पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

आईआईटी (आईएसएम) धनबाद के सीवीओ कार्यालय ने संस्थान के कर्मचारियों के लिए प्रोक्यूर्मेंट रूल्स  पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया

Dhanbad:एसडीओ ने की धनबाद विस के सभी एईआरओ के साथ बैठक

Dhanbad:एसडीओ ने की धनबाद विस के सभी एईआरओ के साथ बैठक

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त गठित मीडिया कोषांग को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक

झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन-2024 के निमित्त गठित मीडिया कोषांग को लेकर नगर आयुक्त ने की बैठक

Dhanbad:एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरे धनबाद अनुमंडल में की निषेधाज्ञा जारी

Dhanbad:एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक पूरे धनबाद अनुमंडल में की निषेधाज्ञा जारी

Dhanbad:रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड सरकार द्वारा मईयाँ सम्मान योजना मे प्रत्येक महिला को ₹ 1000/- मिलने वाला सहायता राशि को बढ़ाकर ₹ 2500/- किये जाने पर उत्साह मनाने को लेकर कार्यक्रम रखा गया

Dhanbad:रणधीर वर्मा चौक पर झारखण्ड सरकार द्वारा मईयाँ सम्मान योजना मे प्रत्येक महिला को ₹ 1000/- मिलने वाला सहायता राशि को बढ़ाकर ₹ 2500/- किये जाने पर उत्साह मनाने को लेकर कार्यक्रम रखा गया

सरायगढ़-देवघर स्पेशल अब चलेगी सरायगढ़ और पाटलिपुत्र के मध्य

सरायगढ़-देवघर स्पेशल अब चलेगी सरायगढ़ और पाटलिपुत्र के मध्य

गया और लोकमान्य तिलक के मध्य नई ट्रेन का परिचालन
गया से 23.10.2024 से तथा लोकमान्य तिलक टर्मिनल से 25.10.2024 से होगा नियमित परिचालन

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ स्टेशन पर एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

लखनऊ मंडल के गोरखपुर-गोंडा रेल खंड पर स्थित डोमिनगढ स्टेशन पर एनआई कार्य, ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

Dhanbad:शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन तैयार – उपायुक्त

Dhanbad:शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन तैयार – उपायुक्त

भौम प्रदोष व्रत आज, शिव-पूजा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का शुभ मुहूर्त, नोट करें पूजाविधि, उपाय

भौम प्रदोष व्रत आज, शिव-पूजा के लिए 2 घंटे 30 मिनट का शुभ मुहूर्त, नोट करें पूजाविधि, उपाय

झारखंड में एक साथ बदले गये 19 अधिकारी

झारखंड में एक साथ बदले गये 19 अधिकारी

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज. 2 से 3 चरणों में मतदान होने की संभावना

झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज. 2 से 3 चरणों में मतदान होने की संभावना

धनबाद – एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार

धनबाद – एक निजी अस्पताल के उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि झारखण्ड के महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार

धनवार स्टेशन पर गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव का शुभारम्भ

धनवार स्टेशन पर गोड्डा- दिल्ली- गोड्डा एक्सप्रेस का ठहराव का शुभारम्भ

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 01/10/24 से 15/10/24)” के पन्द्रहवे और आखरी दिन,

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत , भारतीय रेल द्वारा आयोजित “स्वच्छता पखवाड़ा (दिनांक 01/10/24 से 15/10/24)” के पन्द्रहवे और आखरी दिन,

सोनो(जमुई):-बाबा झुमराज मंदिर के लिए गठित नई कमेटी का विरोध बढ़ता ही जा रहा है

%d bloggers like this: