विधानसभा चुनाव 2024
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की सभी बैंकों के साथ बैठक
नगद राशि ले जाने से पूर्व लोकल थाना को सूचित करने का निर्देश
63 स्टेटिक सर्विलांस टीम मंगलवार से हो जाएगी कार्यरत
Dhanbad:(Dhanbad)विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने सोमवार को जिले के सभी बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की।
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मंगलवार से जिले में सभी 63 स्टेटिक सर्विलांस टीम कार्यरत हो जाएगी। इसलिए सभी बैंक एटीएम के लिए या अपने अन्य ब्रांच को भेजने वाली नगद राशि का मूवमेंट करने से पहले लोकल थाना को सूचित करें।
उन्होंने 10 लाख से अधिक राशि की निकासी होने पर इनकम टैक्स को सूचित करने, वैसे संदिग्ध बैंक अकाउंट, जिसमें अचानक रकम की लेनदेन आरंभ हुई है, वैसे अकाउंट जिससे मोबाइल फोन द्वारा छोटी-छोटी रकम अनेक लोगों को डिजीटल भुगतान के माध्यम से भेजी जा रही है, पर विशेष सतर्कता बरतते हुए व्यय कोषांग को सूचित करने का निर्देश दिया।
साथ ही उपायुक्त ने बैंकों को निर्देश दिया कि जो ग्राहक 50 हजार रुपए से अधिक की नगद राशि का विथड्रावल करते हैं, उन्हें ईसीआइ द्वारा निर्धारित अधिकतम सीमा की जानकारी से जरूर अवगत कराएं।
वहीं उपायुक्त ने कहा कि ईसीआइ एवं आरबीआई के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के लिए हर अभ्यर्थी के लिए एक नया बैंक अकाउंट खोलना अनिवार्य है। इसलिए सभी बैंक अपनी अपनी शाखा में इस कार्य के लिए एक अलग काउंटर तैयार रखें। जिससे अभ्यर्थी का शीघ्र नया बैंक अकाउंट खोला जा सके।

