DHANBAD:(धनबाद विधानसभा) के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने सर्वप्रथम निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद किया उसके बाद हाउसिंग कॉलोनी में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन के साथ-साथ गांधीनगर हल्दी पट्टी,जोड़ाफाटक रोड सहित विभिन्न जगहों पर जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया! उक्त कार्यक्रम के दौरान उन्होंने शक्ति मंदिर में माता रानी के सामने माथा टेक कर आशीर्वाद लिया! मौके पर विधानसभा के इंडिया गठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने कहा कि* जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान धनबाद विधानसभा क्षेत्र की जनताओं के द्वारा अपार समर्थन व आशीर्वाद से अभिभूत हूं,आगे उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास के साथ-साथ बेहतर धनबाद बनाने की पहली प्राथमिकता होगी,उन्होंने कहा कि जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान सभी समुदायों के लोगों का अपार समर्थन मिल रही है,धनबाद विधानसभा में विकास कार्य करने के मामले में पिछले 10 वर्षों में बीजेपी ने धनबाद को छलने का काम किया है,क्षेत्र की जनता भाजपा की गलत नीतियों के साथ-साथ इनके चाल,चेहरा और चरित्र को समझ चुकी हैं,भाजपा से लोगों का मोहभंग हुआ है,भाजपा लोगों को सपना दिखाती है जबकि कांग्रेस करके दिखाती है,इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है,इंडिया गठबंधन झारखंड सरकार ने राज्य के सभी महिला बहनों को मईयां सम्मान योजना के तहत उन्हें लाभान्वित कर सभी महिलाओं को सम्मान देने का काम किया है एवं राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना सहित अनगिनत कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर उतरने का काम किया है,इंडिया गठबंधन राज्य सरकार के कार्यों से लोग प्रभावित हैं,निश्चित रूप से इस चुनाव में धनबाद की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने का काम करेंगी,इस चुनाव में धनबाद की जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो निश्चित रूप से धनबाद की ज्वलंत समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ लोगों के बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्रमुखता होगी लोगों के बेहतर शिक्षा,चिकित्सा,बिजली,पानी व सड़क की व्यवस्था सुनिश्चित करवाने के साथ-साथ युवाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में प्रयास मेरी प्राथमिकता होगी! आगे उन्होंने कहा* कि देश महंगाई,बेरोजगारी और आर्थिक संकटों से जूझ रही है,बीजेपी के गलत नीतियों के कारण युवा बेरोजगारों में बढ़ोतरी हुई है,लोग भाजपा के क्रियाकलाप से आक्रोशित एवं हतोत्साहित हैं,इंडिया गठबंधन के प्रति लोगों का विश्वास जगा है और निश्चित रूप से इस बार धनबाद विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन कांग्रेस के पक्ष में भारी मात्रा में मतदान कर भाजपा को आईना दिखाने का काम करेगी और निश्चित रूप से इस चुनाव में धनबाद विधानसभा से इंडिया गठबंधन की ऐतिहासिक जीत होगी मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चैयरमेन सह प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह,मदन महतो,मनोज यादव,योगेंद्र सिंह योगी,नवनीत नीरज,राजेश्वर सिंह यादव,पप्पू कुमार तिवारी,लालबाबू यादव,संदीप कुमार कक्कू,मृत्युंजय सिंह,अरविंद सैनी,सोनू यादव सहित सैकड़ो कांग्रेसजन उपस्थित थे!
झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन
झारखंड विधानसभा निर्वाचन के निमित धनबाद जिला के सभी छः विधानसभा क्षेत्र हेतु किया गया मतदान कर्मियों एवं माईक्रो ऑब्जर्वरों का अंतिम रेंडमाइजेशन