केजरीवाल बोले, एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी, ये पोस्ट कर गये…

  • केजरीवाल बोले, एग्जिट पोल पूरी तरह से फर्जी, ये पोस्ट कर गये…

  • विधायकों को ऑफर दे रही बीजेपी

Delhi : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले एग्जिट पोल्स में BJP की जीत की भविष्यवाणी को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पूरी तरह फर्जी बताया है। केजरीवाल का इल्जाम है कि ये एग्जिट पोल सिर्फ एक राजनीतिक माहौल बनाने और उनके उम्मीदवारों को तोड़ने की साजिश के तहत किये गये हैं। ऐसा कुछ उम्मीदवारों को भ्रमित किया जा सके, लेकिन हमारी पार्टी का कोई भी नेता नहीं टूटेगा।”

  • विधायकों को ऑफर दे रही बीजेपी

अरविंद केजरीवाल ने X पर किये एक पोस्ट में लिखा, “कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास फोन आ गये हैं कि “आप” छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। अगर इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को फोन करने की क्या जरूरत है?” केजरीवाल ने आगे लिखा, “जाहिर तौर पर ये फर्जी सर्वे करवाये ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके. पर गाली गलौज वालों, हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा।”

इसे भी पढ़ें :धराये लुटेरों ने खोले कई राज, क्या बोल गईं SP… देखें वीडियो

Related posts