Dhanbad:कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगाई के खिलाफ निकाली गयी जन जागरण नुक्कड़ सभा और पदयात्रा


झरिया (धनबाद): मुकुंदा में बलियापुर प्रखंड कांग्रेस पार्टी की ओर से महंगाई के खिलाफ जन जागरण कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ सभा व पदयात्रा किया गया इस दौरान धनबाद जिला जन जागरण कार्यक्रम के चेयरमैन मदन महतो ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार महंगाई को मुद्दा बनाकर केंद्र में सरकार बनाया, लेकिन मोदी सरकार के 7 वर्षों में महंगाई अनियंत्रित हो गया है. पेट्रोल डीजल व खाद्य पदार्थ में बहुत ज्यादा वृद्धि हुई है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अभी तक कोई पहल नही कर रही हैं रसोई का बजट खराब हो गया है गैस सिलेंडर का दाम में भारी वृद्धि हुई है देश में भाजपा सरकार की गलत की नीतियों के कारण ही अर्थव्यवस्था देश की बिगड़ गई है आज पूरे देश में महंगाई व बेरोजगारी बढ़ गई है देश में निजीकरण को बढ़ावा केंद्र सरकार दे रही है केंद्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है देश में कोरोना महामारी के नाम पर भाजपा सरकार ने केवल लूट मचाया है.
इंटक नेता ललन चौबे ने कहा कि देश में धर्म के नाम पर भाजपा सरकार जनता को दिग्भ्रमित कर रही है मध्यम वर्गीय परिवार आज पूरी तरह महंगाई व बेरोजगारी से परेशान है नोजवान रोजगार को लेकर पलायन कर रहे हैं वही पड़ोसी देश चीन अरुणाचल प्रदेश व लादद्दाख़ में 40 मीटर अंदर घुस कर गांव बसा लिया, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार मूकदर्शक है केंद्र की मोदी सरकार केवल अमेरिका के इशारे पर दलाली करती रहती है कहा कि मोदी सरकार ने महंगाई से राहत दिलाने का वादा कर केंद्र में सत्ता पाया, लेकिन लेकिन पिछले 7 वर्षों में महंगाई को ओर भी बढ़ा दिया जनता के साथ वादाखिलाफी किया नरेंद्र मोदी सरकार मजदूर, किसान विरोधी है. किसान भाई के आंदोलन व एकजुटता के सामने मोदी सरकार को झुकना पड़ा आने वाले चुनाव में जनता भाजपा की मोदी सरकार को सबक सिखाएगी नुक्कड़ सभा के बाद मुकुंदा से जयरामपुर मोड़ मोड़ तक पदयात्रा कार्यक्रम किया गया मौके पर ओबीसी जिला अध्यक्ष मनोज यादव, संतोष मोदक, बबीता शर्मा, मधुसूदन मोदक, वनमाली गोप सुनील रवानी, संतोष गोराई, मानिक बावरी, गौतम देव, मानिक कालिंदी आदि उपस्थित थे।

Related posts