विकी और कटरीना की शादी में सलमान खान नहीं होंगे शामिल


विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी से जुड़ी कई खबरे सामने आ रही है। विकी और कटरीना राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा रिजॉर्ट में सात फेरे लेंगे। विकी कौशल और कटरीना कैफ की शादी की रस्में 7 से 9 दिसंबर तक होंगी। 7 और 8 दिसंबर को संगीत और मेहंदी सेरेमनी होगी जबकि 9 तारीख को दोनों सात फेरे लेंगे। इस दौरान परिवारवाले और करीबी दोस्त मौजूद रहेंगे। बता दें कि विकी और कटरीना की शादी में मेहमानों के फोन पर रोक रहेगी जिससे वहां की तस्वीरें लीक ना हो।

मेहमानों की लिस्ट की बात करें तो बॉलीवुड के कई बड़े नाम पहुंचने वाले हैं। करण जौहर का नाम सबसे ऊपर है। विकी और कटरीना दोनों से ही करण जौहर की नजदीकी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्ममेकर शशांक खेतान शादी में हिस्सा लेंगे। वह विकी की ओर से शादी में पहुंचेंगे और बारात में शामिल रहेंगे। उनके अलावा फराह खान और जोया अख्तर भी मेहमानों की लिस्ट में हैं। दोनों के साथ कटरीना ने काम किया है।

वहीं,करण जौहर संगीत सेरेमनी में विकी कौशल की तरफ से होंगे जबकि फराह खान कटरीना की ओर से रहेंगी। सलमान खान की बहनें अर्पिता शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री से कटरीना की काफी अच्छी दोस्ती है वे भी शादी में रहेंगी। हालांकि सलमान शादी में नहीं आएंगे क्योंकि वह यूएई में अपने दबंग टूर में व्यस्त रहेंगे। कटरीना के करीबी दोस्त और निर्देशक अली अब्बास जफर दुबई में अपने अगले प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं ऐसे में उनके भी शादी में नहीं रहने की उम्मीद है।

Related posts