रमेश पाण्डेय ने भारतीय जनतंत्र मोर्चा पार्टी से दिया इस्तीफा कह मै अपना निजी काम के वजह से पार्टी में समय नहीं दे पा रहा हु

रमेश पाण्डेय ने कहा की भारतीय जनतंत्र मोर्चा से जुड़कर पिछले डेढ़ वर्षोें से कार्य करता आ रहा हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा जताते हुए केन्द्रीय महासचिव का पद भी दिया था, जिसके कर्तव्यों को मैंने हरसंभव पूरा करने की कोशिश की. लेकिन, विगत कुछ समय से मैं अपनी निजी व्यस्तता की वजह से पार्टी के लिए समय नहीं निकाल पा रहा हूं। चूंकि, मैं पद के साथ न्याय नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए पूरे सोच-विचार के बाद स्वेच्छा से पार्टी छोड़ रहा हूं। मैं, भारतीय जनतंत्र मोर्चा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं। भारतीय जनतंत्र मोर्चा में आदरणीय सरयू राय एवं आदरणीय धर्मेंद्र तिवारी के संरक्षण में काफी कुछ सीखने को मिला। उनके प्रति मेरी पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा है। भ्रष्टाचार के लिए हमेशा लड़ने वाले श्री राय के प्रति मैं सदैव आदर का भाव रखता हूं। लेकिन, मेरी निजी व्यस्तता, पार्टी में बने रहने में, आड़े आ रही है। किसी पद पर रहने का दायित्व होता है कि उसकी जिम्मेवारियों का निर्वहन करूं। मैं अपने काम में लगातार बाहर रह रहा हूं। इसलिए पार्टी को समय नहीं दे पा रहा हूं। इसलिए बिना किसी दवाब में पार्टी छोड़ रहा हूं। भारतीय जनतंत्र मोर्चा से खुद को अलग करने के बाद भी जनसेवा और समाजसेवा के कार्य निरंतर करता रहूंगा। जरूरतमंदों की सेवा निःस्वार्थ भाव से जारी रहेगी। पार्टी में जिन भी सज्जनों ने मेरा साथ दिया, मुझे मार्गदर्शन दिया, उन सबके प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। मैं पार्टी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

Related posts