सीबीएसई स्कूल के प्राचार्यो के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

सीबीएसई स्कूल के प्राचार्यो के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन

Dhanbad :(धनबाद) : रविवार को सहोदया स्कूल कॉम्पलेक्स धनबाद चैप्टर के द्वारा अपने सदस्यों के लिए एक क्रिकेट मैच (ऊर्जा कप ) का आयोजन सेंट जेवियर इंटरनेशनल स्कूल ,नावाडीह में किया गया । विगत 5 वर्षों से इस तरह का आयोजन सहोदया धनबाद के द्वारा किया गया । दो टीम सहोदया स्टोरमर्स और सहोदया फाल्कनस बीच मुकाबला हुआ ।
सहोदया स्टोरमर्स टीम के कप्तान डीएवी स्कूल कोयला नगर के प्राचार्य श्री एन एन श्रीवास्तव एवं उप कप्तान बड्स गार्डेन स्कूल के प्राचार्य प्रमोद चौरसिया थे , जबकि फाल्कन्स के कप्तान द्वारिका मेमोरियल फाउंडेशन एकेडमी के प्राचार्य मदन कुमार सिंह एवं उप कप्तान स्वामी विवेकानंद स्कूल चिरकुंडा के प्राचार्य संजीव कुमार साव थे। टॉस जीत कर टीम स्टोरमर्स के उपकप्तान प्रमोद चौरसिया ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम फाल्कन्स ने 178 रन बनाए , जवाब में स्टोरमर्स ने 151 रन बनाया , इस प्रकार सहोदया फाल्कन्स ने 27 रन से मैच जीत लिया ।
फाल्कन्स टीम की और से जीजीपीएस स्कूल के प्राचार्य सुदीप कुमार ठाकुर के सर्वाधिक 82 रन के योगदान के लिए बेस्ट बैट्समैन का खिताब मिला। डी ए वी लोदना के प्राचार्य एस के मोदक ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्हें बेस्ट बॉलर का पुरस्कार मिला । स्टोरमर्स की ओर से प्रमोद चौरसिया ने काफी जोरदार छक्को वह तूफानी पारी के साथ 52 बना कर नॉट आउट रहे परंतु मैच को जीत नहीं पाए।
अमर कुमार पाल एवं डीसीईटी स्कूल के प्राचार्य वासुदेव कुमार ने भी अच्छी गेंदबाजी की । प्राचार्यो, निदेशकों के बीच हुए इस मैत्री मैच को सब ने सराहा और इस तरह के आयोजन के लिए सहोदया धनबाद का धन्यवाद दिया। प्रतिदिन के विद्यालय के कार्य एवं तनावपूर्ण जीवन से विश्राम लेकर क्रिकेट मैच खेलना एक सुखद अनुभव रहा।
बड्स गार्डेन स्कूल, राजगंज, आईएसएल झरिया ,सेंट जेवियर इंटरनेशनल, मॉन्टफोर्ट एकेडमी, झारखंड पब्लिक स्कूल, पेमिया ऋषिकेश, संस्कार ज्ञानपीठ, डी ए वी सिंदरी, चासनाला एकेडमी, जीतपुर एकेडमी, सर्वमंगला पब्लिक स्कूल समेत 24 विद्यालयों के प्राचार्य , निदेशक मौजूद थे सभी ने बेहतरीन टीम भावना से मैच खेला और मैच का लुत्फ उठाया ।
सहोदया धनबाद की चेयरपर्सन सरिता सिन्हा ने विनिंग टीम को ट्रॉफी प्रदान की। मौके पर सहोदया धनबाद की सचिव रूना दूबे, किड्स गार्डन झरिया की प्राचार्या स्नेहलता एवं आईएसएल भूली के पूर्व प्राचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह मौजूद थे ।

Related posts