बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में प्रजा पिता ब्रह्राकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर माधोदास ने मनाया होली मिलन समारोह, ध्यान योग की दी प्रेरणा


उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में बाजार माधोदास में संचालित प्रजा पिता ब्रह्राकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सेंटर ने आज होली मिलन का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास व उमंग के साथ आयोजित किया। इस संस्था की सचांलिका वी0के शैली ने बताया कि आज हम लोगों ने परम पिता परमेश्वर की असीम कृपा से इस ध्यान योग सेंटर पर होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले होली का त्यौहार मनाने के बारे में विस्तृत जानकारी मौजूदा जनों को दी गयी उसके बाद सभी लोगों ने चंदन , गुलाल लगाकर एक दूसरे से गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी ओर फूलों से होली खेली। इस कार्यक्रम के बाद में बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति प्रस्तुत की। ये प्रस्तुति राधा कृष्ण, राम सीता के जीवन परिचय से संबंधित नृत्य कर दर्शाया गया। उसके बाद सभी मौजूदा जनों ने प्रसादी ग्रहण की। ओर नयी उमंग व ताजगी पैदा की।
इस कार्यक्रम के बारे में हमारे जिले के संवाददाता ने इस सेंटर पर जाकर इस सेंटर की संचालिका वी0के शैली से पूरी जानकारी जुटाई तो बताया उसे सुनिये व देखिए पूरि रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज।
दि0-13/3/2022

Related posts