कलयुग में लोग अधर्म व अत्याचार के रास्ते पर चल रहे है लोगों में दया धर्म समाप्त होती जा रही है। ऐसे माहौल में कुछ संस्था व संगठन बेसहारा व लाचार एंव आर्थिक परेशानी से जूझ रहे जनमानसों की समाज सेवा करके धर्मलाभ उठा रहे हैं। उसी क्रम में उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में एक ऐसी धार्मिक एंव समाजसेवी संस्था लगातार समाज सेवा कर रही है। जो कि चंद्रवती रघुवीर शरन जैन धर्मार्थ औषधालय के नाम से विख्यात होती जा रही है। इस संस्था के सेवादार प्रदीप जैन व विकास जैन ने बताया कि यह हमारी संस्था पिछले 51 माह से लगातार आँखों का निशुलंक केंप लगाती आ रही है। उसी क्रम में आज फिर 53 वें केंप का आयोजन किया गया इस केंप का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक लक्ष्मी राज सिंह ने फीता काटकर किया। उसके बाद नोयडा से आये हुए प्रशिक्षित डाक्टरों ने 141 मरीजों की आँखों का निशुलंक परीक्षण किया गया जिसमें मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये जिनमें से 46 मरीजों को ओपरेशन हेतु निशुलंक नोयडा अस्पताल भेजा गया।ओर बताया व देखा गया कि फीता काटने के बाद विधायक जी ने मरीजों का हाल जाना ओर उनकी अच्छी सेहत होने की भगवान से कामना की ओर उसके बाद सभी डाक्टरों व सेवादार से मुलाकात की इस मुलाकात में सभी डाक्टरों व सेवादारों ने विधायक जी को फूलों का गुलदस्ता व प्रतिक चिन्ह देकर मान सम्मान करते हुए जीत की बधाई दी। इसके बाद विधायक जी जैन मंदिर में दर्शन करने गये ओर वहां पर सभी भगवानों के दरबार में अपनी हाजरी लगायी ओर अक्षत चढ़ाकर आशीर्वाद लिया। ओर
बताया कि आज 46 मरीजों को निशुलंक मोतियाबिंद शल्यक्रिया हेतु नोयडा अस्पताल भेजा गया ओर बताया कि इन सभी का आना – जाना , खाना – पीना , रहना – सहना बिल्कुल फ्री होगा ओर इनकी जिम्मेदार हमारी जिम्मेदारी होगी।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

