अक्सर आमजन जल्दीबाजी के चक्कर में आकर गाड़ी इतनी तेज चलाने की कोशिश करता है कि अगर अचानक गाड़ी को रोकना पड़ जाये तो गाड़ी को कंट्रोल करना मुश्किल हो जाता है ओर कोई बड़ा हादसा हो जाता है ओर यह जल्दीबाजी जिंदगी छीन लेती है। इसी तरह की एक घटना उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के गुलावठी रोड पर गाँव पीरबियाबानी क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि बीती रात को एक सिकन्दराबाद निवासी एक दंपती / एक पिता साकिर अपने 2 मासूम पुत्रों साकिब व उजेर के साथ अपनी सेंट्ररो गाड़ी से मेरठ से सिकन्दराबाद की तरफ तेज रफ्तार से आ रहा था तो रात के अँधेरे में पंचर हुआ ट्रक नजर ना आने के कारण तेज रफ्तार गाड़ी उस ट्रक में घुस गयी इस जोरदार टक्कर से कार के फरखचें उड़ गये ओर 2 मासूम बच्चो सहित पिता की भी मौत हो गयी मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई ओर इस घटना की विस्तृत जानकारी जुटाते हुए इन शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

