बुलन्दशहर सिकन्दराबाद के खेडे़ वाली माता के मंदिर पर भक्तो ने किया बसौडा़ पूजन, भक्तो का उमडा़ सैलाब, लगी लंबी कतारें



बता दे कि होली के ठीक 7 दिन बाद बसौडा़ पूजन किया जाता है। यह पूजन खेडे़ वाली माता के मंदिर पर किया जाता है लोगों का मानना व सूत्रों का दावा है कि इस दिन चामंड माता के मंदिर पर जाकर माता की पूजा अर्चना रात के बासी पकवान बनाकर किया जाता है ओर दावा किया जाता है कि इस दिन से रात का बना भोजन अगले दिन नहीं खाना चाहिए कयोंकि इस दिन से गर्मी अधिक होने लगती है जिस कारण खाना बुसने यानी खराब होने लगता है। ओर इस दिन को बच्चो व परिवार की खुशहाली की मन्नत भी माँगी जाती है। ताकी पूरा परिवार में खुशहाली व शांति बनी रहे।
इसी को लेकर आज उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में कायस्थबाडा रामबाडा में चामंड माता के मंदिर पर बसौडा़ का पूजन पूड़ी पकवान बनाकर किया गया। देखा गया कि इस चामंड माता के मंदिर पर लोगों की लंबी कतारें लगी हुई नजर आयी ओर सभी श्रद्धालु नियमानुसार विधवत् तरीके से पूजा अर्चना करते नजर आये ओर उसके बाद चाट पकौड़ा मिष्ठान का आनंद लेते हुए नजर आये।
इस बसौडा़ पूजन के मेले में स्थानीय पुलिस मुस्तैदी से डटी हुई नजर आयी ओर भरपूर सहयोग रहा। ओर शांति पूर्ण पूजन किया गया।

ब्यूरों पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts