बुलंदशहर में अवैध कॉलोनियो पर गरज रहा बाबा का बुलडोजर

, बी0डी0ए ने 20 अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त, 10 अवैध कॉलोनियां बीडीए के निशाने पर*

उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर की अवैध कोलोनीयों पर दनादन गरजा बाबा का बुलडोज़र गरजता नजर आया। बी0डी0ए उपाध्यक्ष निशा अनंत ने बताया कि जो कोलोनाईजर बिना प्राधिकरण के परमिशन के कोलोनीयां बना या प्लाट काट रहे हैं उन कोलोनीयों को धस्वत कराने की बड़ी कार्यवाही करायी जा रही है ओर आगे भी यह कार्यवाही की जायेगी ओर बताया कि जिला बुलन्दशहर के ख़ुर्जा, अनूपशहर, सिकंद्राबाद तहसील क्षेत्र में बुलंदशहर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर अवैध कॉलोनियो को ध्वस्त करने में लगा हुआ है। ओर सभी आमजनों से अपील करते हुए बताया कि जनमानस ऐसी अनाधिकृत कोलोनीयों में अपना पैसा बर्बाद ना करें केवल ओथराईज कोलोनाईजर से ही बी0डीए की परमिशन देखकर मकान दुकान के लिए प्लाट खरीदें। इस कार्यवाही को देखकर अवैध / अनाधिकृत कॉलोनाइजर में हड़कंप मचा हुआ है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज ।
दि0-30/03/2022

Related posts