चंद्रवती रघुवीर शरन जैन धर्मार्थ औषधालय द्वारा 24 मरीजों को जांच कर ओपरेशन हेतु भेजा नोयडा अस्पताल



उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में जैन मंदिर के पास नि: स्वार्थ सेवारत चन्द्रवति रगुवीर शरन जैन धर्मार्थ चिकित्सालय मे हर माह की भांति इस माह की 30 तारीख़ को आँखों के 53 वें कैम्प का आयोजन किया गया।इस औषधालय के सेबादार प्रदीप जैन व विकास जैन जी ने बताया कि आज औषधालय में लगे आँखों के केंप में 24 मरीजो की आँखों में मोतियाबिंद पाया गया इन सभी 24 मरीजो का औषधालय के डाक्टरो द्वारा शुगर,ब्लडप्रेशर का परीक्षण कर i care नोयडा , आपरेशन के लिये भेजा जा रहा है और बताया कि इन सभी,मरीजो को ले जाना,लाना, आपरेशन दबाई सभी कुछ प्रभु की कृप्या से बिल्कुल फ्री है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज।
दि0-31/03/2022

Related posts