बुलंदशहर अनुपशहर में महिला ने युवक पर रेप कर वीडियो वायरल करने का लगाया आरोप



उ0प्र0 के जिला बुलन्दशहर के थाना अनुपशहर क्षेत्र की एक पीड़िता दावा कर रही है कि एक युवक ने उसके साथ रेप कर उसका वीडियो बना लिया था ओर उस वीडियो को वायरल भी दिया है। ओर पीडी़ता बता रही है कि पुलिस उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। पीड़िता का दावा है कि इस रिपोर्ट को दर्ज कराने के लिए थाने के चक्कर काट रही है उसे इंसाफ नही मिल रहा है। ओर बता रही है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर छोड़ दिया है। इसी मामले को लेकर ASP ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। ओर पुलिस इस मामले को अवैध।संबंधों की नजर से आँक रही है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts