चंद्रवती रघुवीर शरन जैन धर्मार्थ औषधालय ने लगाया फ्री 54 वाँ आँखों का केंप



उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में जैन मंदिर के पास नि:स्वार्थ सेवारत चन्द्रवति रगुवीर शरन जैन धर्मार्थ चिकित्सालय मे गत माहों की भांति इस माह भी आज 24/04/2022 दिन रविवार को आँखों के 54 वे कैम्प का आयोजन किया गया।इस औषधालय के सेबादार प्रदीप जैन व विकास जैन जी ने बताया कि आज औषधालय में लगे आँखों के केंप में 19 मरीजो की आँखों की कुशल डाक्टरों द्वारा परीक्षण कराया गया जिसमें मोतियाबिंद के लक्षण पाये गये। इन सभी मरीजो को care नोयडा आपरेशन के लिये भेजा गया है और बताया कि इन सभी,मरीजो को ले जाना – लाना, आपरेशन दबाई सभी कुछ प्रभु की कृप्या से बिल्कुल फ्री है।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज

Related posts